Android यूजर्स की बल्ले-बल्ले! Gboard के लिए आया नया वॉयस इंटरफेस, बोलकर लिखने वालों को होगा फायदा

Updated on 23-Apr-2025

अगर आप भी बोलकर टाइप करना पसंद करते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. Google ने Android यूजर्स के लिए टाइपिंग को और स्मार्ट बनाने के लिए Gboard में एक नया वॉयस टाइपिंग फीचर रोलआउट किया है. हालांकि, यह फीचर फिलहाल Pixel डिवाइस और चुनिंदा Samsung Galaxy फोन्स पर उपलब्ध है.

यह अपडेट वॉयस टाइपिंग को ट्रेडिशनल कीबोर्ड से अलग करता है. यह एक मिनिमल, फ्लोटिंग वॉयस कंट्रोल बार लाता है. पहले यूजर्स Gboard पर माइक्रोफोन आइकन टैप करके डिक्टेशन के दौरान कीबोर्ड को ऑन-स्क्रीन रख सकते थे लेकिन अब कीबोर्ड गायब हो जाता है. जिससे कंटेंट देखने और इंटरैक्ट करने के लिए ज़्यादा स्क्रीन स्पेस मिलता है.

कैसे करें इस्तेमाल?

इसको इस्तेमाल करना काफी आसान है. Gboard पर वॉयस टाइपिंग शुरू करने के लिए माइक्रोफोन आइकन टैप करें, फिर डाउनवर्ड एरो वाले टूलबार आइकन पर टैप करें. कीबोर्ड हटकर स्क्रीन के नीचे एक पिल-शेप्ड कंट्रोल बार आएगा. बाईं ओर हैमबर्गर मेन्यू से एडिशनल डिक्टेशन टूल्स खुलते हैं. ये टूल्स वॉयस टाइपिंग को ज़्यादा पावरफुल बनाते हैं.

मिलेंगे ये खास फीचर्स

आप “Show clipboard” से सेव किया हुआ कंटेंट पेस्ट कर सकते हैं. इसके अलावा “Show Translate” से टेक्स्ट को तुरंत ट्रांसलेट करके इंसर्ट किया जा सकता है. “Show emoji menu” या इमोजी का नाम बोलकर (जैसे “smiling face”) इमोजी ऐड कर सकते हैं. वर्टिकल टूलबार लेआउट मल्टीटास्किंग के दौरान यूजफुल है.

वॉयस टाइपिंग अब हैंड्स-फ्री कमांड्स के साथ और स्मार्ट हो गया है. “Show voice commands” से सपोर्टेड कमांड्स की लिस्ट देख सकते हैं, जैसे “Send” (मैसेज भेजने के लिए), “Stop” (डिक्टेशन बंद करने के लिए), “Delete” या “Clear” (टेक्स्ट हटाने के लिए), “Next” और “Previous” (फॉर्म्स में टेक्स्ट फील्ड्स के बीच नेविगेट करने के लिए). स्पेल मोड में शब्दों को स्पेल करके क्लैरिटी दी जा सकती है.

यह फीचर सिर्फ टेक्स्टिंग या चैटिंग तक सीमित नहीं है. इससे आप ऑनलाइन फॉर्म्स भर सकते हैं, ऐप्स नेविगेट कर सकते हैं और इमोजी इंसर्ट कर सकते हैं सब कुछ वॉयस से. यह मल्टीटास्किंग या ऑन-द-गो यूजर्स के लिए खासा यूजफुल है. कुछ यूजर्स को ट्रेडिशनल टाइपिंग भले पसंद हो, लेकिन Gboard का वॉयस-फर्स्ट इंटरफेस एक्सेसिबिलिटी और स्पीड को प्रायोरिटी देता है.

Google का यह अपडेट मोबाइल टेक में बढ़ते ट्रेंड को दिखाता है, जहां यूजर कन्वीनियंस और हैंड्स-फ्री ऑप्शन्स पर फोकस है. Pixel डिवाइस पर यह फीचर तुरंत उपलब्ध हो गया है जबकि Samsung Galaxy फोन्स पर धीरे-धीरे रोलआउट हो रहा है. जल्द ही बाकी Android डिवाइसेज़ पर भी यह अपडेट आएगा. Gboard की सेटिंग्स में वॉयस टाइपिंग ऑन करें और इस स्मार्ट फीचर का मजा लें. यह उन लोगों के लिए गेम-चेंजर है, जो टाइपिंग से ज़्यादा वॉयस इनपुट को प्रिफर करते हैं.

यह भी पढ़ें: हर साल AC सर्विसिंग करवाते वक्त चेक करें ये 8 चीजें, कोई नहीं बना पाएगा बेवकूफ, मैकेनिक नहीं चाहता सबको पता चले ये बात!

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं.

Connect On :