Google ने अपने मैसेजिंग ऐप Google Messages के लिए कई बड़े बदलावों की घोषणा की है. इनमें सबसे चर्चित फीचर है ‘Delete for Everyone’ और ‘Snooze Notifications’. ये दोनों फीचर अब धीरे-धीरे सभी यूजर्स के लिए रोलआउट हो रहे हैं और आने वाले दिनों में हर एंड्रॉइड स्मार्टफोन यूजर को ये अपडेट मिल सकता है.
यह बदलाव Google Messages ऐप के जून 2025 अपडेट के तहत आए हैं और ये न केवल चैटिंग को आसान बनाएंगे, बल्कि यूजर्स को ज्यादा कंट्रोल और प्राइवेसी भी देंगे.
WhatsApp की तरह अब Google Messages में भी ‘Delete for Everyone’ का विकल्प आ गया है. इसका मतलब यह है कि अगर आपने कोई मैसेज गलती से भेज दिया है तो उसे सेंडर और रिसीवर दोनों डिवाइस से डिलीट किया जा सकता है.
इस सुविधा का उपयोग करने के लिए आपको उस मैसेज पर लॉन्ग प्रेस करना होगा. फिर स्क्रीन के ऊपर दिखने वाले ‘ट्रैश’ आइकन पर टैप करना होगा. इसके बाद दो विकल्प मिलेंगे Delete for me और Delete for everyone. यदि आप ‘Delete for everyone’ चुनते हैं, तो वह मैसेज दोनों डिवाइस से हट जाएगा. हालांकि, यह सुविधा केवल RCS (Rich Communication Services) आधारित चैट्स में ही काम करेगी. अगर आपकी चैट RCS एनेबल नहीं है या पार्टनर के पास पुराना वर्जन है तो मैसेज उनके फोन में फिर भी दिख सकता है.
RCS एक एडवांस्ड मैसेजिंग टेक्नोलॉजी है जो पुराने SMS/MMS की तुलना में ज्यादा फीचर्स देता है, जैसे टाइपिंग इंडिकेटर, रीड रिसीट, हाई-क्वालिटी मीडिया शेयरिंग और अब डिलीट फॉर एवरीवन जैसा कंट्रोल. Google ने अब चैट विंडो में यह दिखाना भी शुरू कर दिया है कि किस कॉन्टैक्ट ने RCS एनेबल किया है. इससे यूजर को यह समझने में आसानी होगी कि कौन-सी चैट में नए फीचर्स काम करेंगे और किसमें नहीं.
अब अगर आप किसी खास कॉन्टैक्ट या ग्रुप से बार-बार आ रहे मैसेज से परेशान हैं, लेकिन उसे म्यूट नहीं करना चाहते तो Google Messages में ‘Snooze Notification’ का विकल्प भी दिया गया है. इसको इस्तेमाल करने के लिए ऐप के होम पेज पर किसी भी कन्वर्सेशन को लॉन्ग प्रेस करें. फिर एक नया पॉप-अप विंडो खुलेगा जिसमें समय सीमा दिखाई जाएगी, 1 घंटा, 8 घंटे, 24 घंटे या हमेशा के लिए. आप जिस अवधि के लिए नोटिफिकेशन सस्पेंड करना चाहते हैं, उसे चुन लें.
स्नूज़ किए गए कन्वर्सेशन का रंग हल्का हो जाएगा और नीचे उसकी स्नूज़ अवधि भी दिखाई देगी. खास बात यह है कि चैट के अन्य सदस्य को यह जानकारी नहीं मिलेगी कि आपने नोटिफिकेशन स्नूज़ किया है. आप चाहें तो बाद में फिर से वही स्टेप्स दोहराकर इसे अन्स्नूज़ भी कर सकते हैं.
Google ने एक और नया फ़ीचर पेश किया है जिसमें RCS ग्रुप चैट्स को अब कस्टम नाम और आइकन दिया जा सकता है. इसका मतलब है कि अब ग्रुप चैट को अपने मनपसंद नाम और आइकन से पर्सनलाइज़ किया जा सकता है, जैसा कि WhatsApp ग्रुप्स में होता है.
इस फ़ीचर के तहत ग्रुप चैट्स को एक अनोखी पहचान मिलेगी और यह यूज़र एक्सपीरियंस को बेहतर बनाएगा, खासकर उन यूजर्स के लिए जो प्रोफेशनल या फैमिली चैट्स को अलग-अलग ढंग से हैंडल करना चाहते हैं.
Google ने बताया है कि यह सभी फीचर्स जून 2025 से रोलआउट किए जा रहे हैं. हालांकि यह अपडेट चरणबद्ध तरीके से आ रहा है, इसलिए हो सकता है कुछ यूज़र्स को यह सुविधाएं देर से मिलें. यह जरूरी है कि आपके फोन में Google Messages ऐप का लेटेस्ट स्टेबल वर्जन इंस्टॉल हो.
अगर आपके डिवाइस में ये फीचर्स अब तक नहीं आए हैं, तो आप Google Play Store में जाकर Messages ऐप को मैनुअली अपडेट कर सकते हैं. इसके लिए Google Play Store खोलें. फिर सर्च बार में ‘Google Messages’ टाइप करें. अगर ‘Update’ का विकल्प दिख रहा है, तो उस पर टैप करें. ऐप अपडेट होने के बाद फोन को एक बार रिस्टार्ट कर लें.
यह भी पढ़ें: हर घर में मिलती है ये 1 रुपये वाली चीज, कूलर में बर्फ के साथ डाल दें, AC हो जाएगा फेल! फेकेगा बर्फीली हवा