google maps ones again misled the way one young man dead one critically injured
Google Maps को लेकर हाल ही में कुछ ऐसी खबरें सामने आ रही हैं कि यह ऐप लोगों को गलत रास्ता दिखा रहा है। पिछले हफ्ते उत्तर प्रदेश के दो मामले सामने आए थे कि गूगल मैप्स के गलत रास्ते पर ले जाने के कारण कार एक्सिडेंट में लोगों की मौत हुई। उसके बाद हाल में दिल्ली से धामपुर जा रहे एक युवक को भी गूगल मैप्स के ही कारण मौत का सामना करना पड़ा।
आज हम आपको जिस मामले के बारे में बताने जा रहे हैं वह एक महीने के अंदर तीसरा केस है, जिसमें इस ऐप के गलत रास्ता बताने के कारण व्यक्ति को अपनी जान देनी पड़ी।
बीते दिनों बरेली के बाद अब बिजनौर से एक मामला सामने आया है जिसमें बाइक पर सवार दो युवक मैप के बताए गए रास्ते पर जाने के कारण भटक गए और उनमें से एक की जान चली गई, तो वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। यह दर्दनाक हादसा उनके साथ बुधवार को बिजनौर के नहटौर क्षेत्र में हुआ। घायल युवक से पता चला कि वे बिजनौर के धामपुर के रहने वाले हैं और उस रात दिल्ली से घर लौट रहे थे।
इस हादसे में नाजिर नाम के युवक की मौत हो गई जिसकी उम्र केवल 23 साल थी। उसका घायल हुआ साथी अमन 21 साल का है। पुलिस के मुताबिक, ये दोनों जिला बिजनौर के कस्बा धामपुर के मोहल्ला बंदूकचियान के रहने वाले हैं और दिल्ली में एल्यूमिनियम फ्रेमिंग का काम किया करते थे। बाइक पर धामपुर लौटते समय उन्होंने गूगल मैप का सहारा लिया और रास्ता भटक गए।
नाजिर और अमन को नए रास्ते का सही अंदाज़ा नहीं हुआ जिसके कारण उनकी बाइक सड़क के किनारे पर लगे एक खंभे से टकरा गई। दोनों बुरी तरह घायल हो चुके थे, जो देखकर लोग उन्हें CHC ले गए। लेकिन डॉक्टरों ने बताया कि नाजिर की मौत हो चुकी है। पुलिस ने नाजिर की बॉडी उसके घरवालों को सौंप दी, क्योंकि उसके परिवार ने कानूनी कार्रवाई करने से इनकार कर दिया।
यह भी पढ़ें: नया सीज़न नए ट्विस्ट; Mismatched Season 3 आज हो रहा रिलीज़, देखें प्लॉट, कास्ट और अन्य डिटेल्स