Google Maps में आया धांसू फीचर, स्क्रीनशॉट से मिल जाएगी लोकेशन, जानें कैसे करें इस्तेमाल

Updated on 08-May-2025

Google Maps Android और iOS दोनों पर पॉपुलर लोकेशन ट्रैकिंग ऐप है. अब ऐप में एक शानदार फीचर लॉन्च किया गया है. इससे अगर आप किसी जगह का नाम या एड्रेस वाला स्क्रीनशॉट लेते हैं तो Google Maps ऑटोमैटिकली उस लोकेशन को डिटेक्ट कर लेता है. फिर उसे एक “Screenshots” लिस्ट में सेव कर देगा. इससे यूजर्स को गैलरी और ऐप के बीच स्विच करके मैन्युअली लोकेशन टाइप करने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

इस फीचर को फिलहाल iPhone यूजर्स के लिए उपलब्ध करवाया गया है. हालांकि, आने वाले टाइम में इसको एंड्रॉयड फोन के लिए लॉन्च किया जा सकता है. आपको बता दें कि Google Maps का यह Gemini-पावर्ड फीचर स्क्रीनशॉट्स में टेक्स्ट (जैसे जगह का नाम, एड्रेस) को स्कैन करता है.

फिर उसे Maps लिस्टिंग से मैच करता है. यह खासतौर पर तब काम आता है जब आप सोशल मीडिया (Instagram, X), ट्रैवल ब्लॉग्स या वेबसाइट्स से इंस्पायर्ड होकर कोई जगह सेव करना चाहते हैं.

इसे यूज करने का तरीका काफी आसान है. जैसा की ऊपर बताया गया है इसको फिलहाल iPhone के लिए उपलब्ध करवाया गया है तो केवल उस पर भी यह काम करेगा. इसके लिए सबसे पहले Google Maps अपडेट करें. इसके लिए ऐप स्टोर से लेटेस्ट वर्जन (iOS) डाउनलोड करें या अपडेट करें.

ऐप में बॉटम बार पर “You” टैब पर जाएं. यहां आपको नया “Screenshots” सेक्शन दिखेगा, जो प्राइवेट लिस्ट है. Google आपकी गैलरी में लोकेशन डेटा (नाम, एड्रेस) वाले स्क्रीनशॉट्स स्कैन करेगा और सजेशन्स दिखाएगा. हर सजेशन के लिए “Save” या “Don’t Save” ऑप्शन होगा. सेव की गई जगहें Screenshots लिस्ट में जुड़ेंगी, जिन्हें आप दूसरी लिस्ट्स (जैसे “Want to Go”) में मूव कर सकते हैं.

मैप में दिखेगा ऐसा आइकन

खास बात है कि सेव की गई जगहें Maps में कैमरा विथ फ्लैश आइकन (📸) के साथ दिखती हैं, जिससे ट्रैक करना आसान है. आप इन्हें ट्रैवल पार्टनर्स के साथ के साथ शेयर भी कर सकते हैं.

अगर आप Google Maps को फुल फोटो लाइब्रेरी एक्सेस देते हैं तो यह ऑटो-स्कैन फीचर नए स्क्रीनशॉट्स को ऑटोमैटिकली डिटेक्ट करके “Screenshots” सेक्शन में डाल देगा. “Screenshots” काराउजल के नीचे “Turn on/off auto-scan” बटन है, जिससे आप इसे कंट्रोल कर सकते हैं.

मैन्युअली सेलेक्ट करने का भी ऑप्शन

अगर आप पूरी गैलरी स्कैन नहीं चाहते, तो स्पेसिफिक स्क्रीनशॉट्स मैन्युअली सिलेक्ट कर सकते हैं.
यह फीचर ऑप्ट-इन है, यानी आपको फोटो एक्सेस की परमिशन देनी होगी. Google का दावा है कि स्कैनिंग ऑन-डिवाइस होती है, और डेटा प्राइवेट रहता है.

इस फीचर से यूजर्स का काफी समय भी बचेगा. उदाहरण के तौर पर अगर आपने सोशल मीडिया पर दिल्ली के किसी कैफे का स्क्रीनशॉट लिया, Maps उसे ऑटोमैटिकली डिटेक्ट करके सेव कर देगा. हालांकि, अगर स्क्रीनशॉट में सिर्फ जगह की फोटो है बिना नाम/एड्रेस के, तो Maps उसे डिटेक्ट नहीं करेगा.

यह भी पढ़ें: चलने के 5 मिनट बाद ही AC का ‘बाप’ बन जाएगा कूलर, 200 रुपये से भी कम खर्च में हो जाएगा जुगाड़, कमरा बन जाएगा शिमला!

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं.

Connect On :