Google I/O 2025 इवेंट में कंपनी Gemini 2.5 Flash और Wear OS से लेकर Android XR, AI फीचर्स और बहुत कुछ शानदार घोषणाएं करने वाली है। यहां AI पर सबसे ज्यादा फोकस रहने वाला है। इस इवेंट के दौरान गूगल ने आधिकारिक तौर पर Android और iOS पर Gemini Live फीचर रोल आउट करने की घोषणा कर दी है, जो आज से ही सभी यूजर्स के डिवाइसेज पर उपलब्ध होगा। यह Gemini से बात करने का एक नया और आसान तरीका है। अब आप लाइव जाकर अपनी बातें ज़्यादा सहज ढंग से कर सकते हैं, जैसे किसी दोस्त से बात कर रहे हों।
आप किसी आइडिया पर बातचीत करना चाहते हैं, अपने विचारों को ऑर्गनाइज़ करना चाहते हैं, या कोई फोटो, वीडियो या फाइल शेयर करना चाहते हैं, बस Live पर जाएं, और आपको तुरंत बोलकर जवाब मिलेगा। अब आप जेमिनी से हर उस चीज़ के बारे में बात कर सकते हैं जो आप अपने आसपास या अपनी स्क्रीन पर देख रहे हैं। यह सुविधा अब 150 से ज़्यादा देशों और 45 से ज़्यादा भाषाओं में मोबाइल यूज़र्स के लिए उपलब्ध है।
इसके अलावा भी एआई क्षमताओं को लेकर कई सारे बड़े ऐलान किए गए हैं जो दिखाते हैं कि गूगल एआई तकनीकी को किस हद तक नई ऊंचाइयों पर ले गया है। आइए उन सभी के बारे में जानते हैं।
Google ने आधिकारिक तौर पर घोषणा की है कि अब Gmail का Smart Reply फीचर और ज़्यादा समझदार और पर्सनल हो गया है। अब यह केवल ईमेल थ्रेड पर आधारित छोटे और कॉमन जवाब नहीं देगा, बल्कि आपकी Gmail इनबॉक्स, Google Drive में मौजूद फाइलों और आपकी बातचीत के स्टाइल को भी समझकर जवाब देने में मदद करेगा। यह सब Google के Gemini एआई सिस्टम की मदद से संभव हो पाया है।
यह भी पढ़ें: जुलाई में इंडिया में एंट्री मारेगा Nothing Phone 3, प्राइस क्या होगा, डिजाइन से लेकर स्पेक्स तक सब जानें
Gemini की “Personal Context” तकनीक अब ईमेल का जवाब देते समय आपके पिछले मैसेज, लिंक्ड डॉक्यूमेंट्स और आपके पसंदीदा टोन (औपचारिक या अनौपचारिक) को समझेगी। इससे फर्क यह पड़ेगा कि आप किसी दोस्त को ईमेल कर रहे हों या किसी ऑफिस कलीग को, जवाब बिल्कुल आपकी भाषा और स्टाइल जैसा ही लगेगा।
Google Workspace के प्रोडक्ट वाइस प्रेसिडेंट के अनुसार, Gemini का मकसद उन कामों को आसान बनाना है, जो आमतौर पर समय लेते हैं, जैसे किसी थ्रेड या डॉक्यूमेंट में से जरूरी जानकारी ढूंढकर जवाब देना। अब यह काम AI खुद करके, यूजर्स को तेज और ज्यादा सटीक जवाब देने में मदद करेगा।
यह नया स्मार्ट रिप्लाई फीचर जुलाई से Google Labs में अंग्रेज़ी भाषा में अल्फा टेस्टिंग के तौर पर शुरू किया जाएगा। शुरुआत में यह जीमेल वेब, एंड्रॉइड और iOS पर उपलब्ध होगा। हालांकि, यह पहले केवल Google Workspace और Google One AI Premium जैसे पेड सब्सक्राइबरों को मिलेगा। फ्री यूज़र्स के लिए यह फीचर कब तक आएगा, इस पर अभी कोई पुष्टि नहीं हुई है।
इसके साथ ही, Google ने Meet और Docs में भी AI आधारित नए फीचर्स की घोषणा की है। Google Meet अब रियल-टाइम स्पीच ट्रांसलेशन की सुविधा देगा। वहीं Google Docs में AI से लिखने में मदद मिलेगी, जो लिंक किए गए डॉक्यूमेंट्स को भी कॉन्टेक्स्ट में लेकर सुझाव दे सकेगी।
यह भी पढ़ें: बजट से 5 गुना कमाई करने वाली फाड़ू क्राइम थ्रिलर, हर मोड़ पर आता है नया ट्विस्ट, OTT पर मचा रखा है बवाल!