Google का धमाका! JEE के लिए Gemini पर दे पाएंगे मॉक टेस्ट, IIT जाने वालों के लिए रास्ता हो गया आसान

Updated on 28-Jan-2026

IIT में जाने का सपना तो लाखों छात्र देखते हैं, लेकिन कोचिंग की लाखों रुपये की फीस और सही गाइडेंस की कमी अक्सर रास्ते का पत्थर बन जाती है. अगर आप भी JEE की तैयारी कर रहे हैं और टेस्ट सीरीज के लिए पैसे खर्च नहीं करना चाहते, तो Google आपके लिए एक शानदार तोहफा लाया है. अब आपका फोन ही आपका ‘कोचिंग सेंटर’ बन जाएगा, वो भी बिल्कुल मुफ्त! गूगल ने एक ऐसा फीचर लॉन्च किया है जिससे आप घर बैठे JEE के मॉक टेस्ट दे सकते हैं और अपनी गलतियों को सुधार सकते हैं.

छात्रों के लिए गूगल का बड़ा ऐलान

India AI Summit 2026 के दौरान गूगल ने भारतीय छात्रों के लिए एक बड़ी घोषणा की है. कंपनी ने अपने AI टूल Gemini पर JEE (Joint Entrance Exam) के लिए मॉक टेस्ट फीचर लॉन्च किया है. इसके लिए गूगल ने Careers360 और Physics Wallah (PW) के साथ हाथ मिलाया है, ताकि छात्रों को बेहतरीन और सटीक स्टडी मटीरियल मिल सके. आपको बता दें कि हाल ही में गूगल ने अमेरिका में पढ़ाई के लिए SAT टेस्ट की सुविधा दी थी, और अब भारतीय छात्रों के लिए JEE का विकल्प भी आ गया है.

Gemini पर कैसे दें टेस्ट?

यह फीचर इस्तेमाल करना बेहद आसान है. आपको किसी अलग ऐप की जरूरत नहीं है, बस Google Gemini पर जाएं. चैटबॉक्स में लिखें “I want to take JEE test” (मैं जेईई टेस्ट देना चाहता हूं). AI आपको बिल्कुल असली एग्जाम जैसे सवाल देगा जिनका कठिनाई स्तर (difficulty level) भी वैसा ही होगा. टेस्ट देने के बाद यह सिर्फ नंबर नहीं बताएगा, बल्कि यह भी समझाएगा कि आप कहाँ गलत हुए. आप इससे किसी भी कॉन्सेप्ट को स्टेप-बाय-स्टेप समझाने (Explain) के लिए कह सकते हैं.

हिंदी समेत कई भाषाओं में सुविधा

सबसे अच्छी बात यह है कि ये टेस्ट कई भाषाओं में उपलब्ध होंगे. यानी अगर आप हिंदी माध्यम के छात्र हैं, तो भी आप आसानी से तैयारी कर सकते हैं. गूगल के सीईओ Sundar Pichai ने पहले ही संकेत दिया था कि SAT के बाद और भी परीक्षाओं के टेस्ट जोड़े जाएंगे, और उन्होंने अपना वादा पूरा किया है.

भारत पढ़ाई में सबसे आगे

गूगल ने यह भी बताया कि पूरी दुनिया में India उन देशों में सबसे ऊपर है जो पढ़ाई (Learning) के लिए जेमिनी का इस्तेमाल करते हैं. महंगी कोचिंग के दौर में यह फ्री टूल छात्रों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है.

यह भी पढ़ें: बिना इंटरनेट और नेटवर्क के लोग भेज रहे मैसेज, जैक डोर्सी के इस ऐप ने ईरान और युगांडा में मचाई धूम, ऐसे करता है काम

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं.

Connect On :