गूगल की बड़ी कार्रवाई! एक साल में ही लाखों ऐप्स Play Store से बैन, जानिए क्यों लिया गया ये एक्शन

Updated on 02-May-2025

एंड्रॉयड यूजर्स के लिए Google Play Store ऐप डाउनलोड करने के लिए सबसे बढ़िया जगह है. हालांकि, कई बार यहां पर भी फेक या स्कैम वाले ऐप्स की एंट्री हो जाती है. ऐसे में सेफ्टी का ख्याल भी गूगल रखता है. नई रिपोर्ट के अनुसार, गूगल ने केवल एक साल में प्ले स्टोर से 18 लाख ऐप्स को डिलीट कर दिया है.

रिपोर्ट में बताया गया है कि गूगल के इस कदम से यूजर्स की सेफ्टी और ऐप क्वालिटी को नया बूस्ट मिला. Appfigures की रिसर्च के मुताबिक, 2024 की शुरुआत में Play Store पर 34 लाख ऐप्स थे. जो 2025 तक घटकर 18 लाख रह गए, यानी लगभग 47% की कमी. दूसरी तरफ, Apple का App Store हल्की बढ़त के साथ 16.4 लाख ऐप्स पर टिका रहा.

Google की सख्ती और डेवलपर्स पर नकेल

Google ने Play Store को साफ-सुथरा करने के लिए अपनी पॉलिसी को और सख्त कर दिया है. कंपनी ने डेवलपर्स के लिए नए नियम लागू किए. जिसमें ऐप्स की स्कैनिंग के लिए AI और ह्यूमन रिव्यूअर्स का कॉम्बो शामिल है. नए डेवलपर अकाउंट्स के लिए मैंडेटरी टेस्टिंग भी शुरू की गई है. इस नए ऐप वेरिफिकेशन सिस्टम ने 2024 में 23.6 लाख पॉलिसी-वायलेटिंग ऐप्स को ब्लॉक किया. इससे 1.58 लाख डेवलपर अकाउंट्स को बैन कर दिया गया.

यह सख्ती सिक्योरिटी रिस्क वाले ऐप्स जैसे मैलवेयर, फ्रॉड या लो-क्वालिटी ऐप्स को हटाने के लिए थी. Google का कहना है कि यह कदम यूजर्स को बेहतर और भरोसेमंद ऐप्स तक आसान एक्सेस देने के लिए है. मगर कुछ डेवलपर्स इन सख्त नियमों से नाराज हैं.

EU नियम और दूसरी वजहें

ऐप्स की संख्या में कमी की एक और वजह EU के नए नियम हैं. अब डेवलपर्स को अपनी पब्लिक डिटेल्स जैसे ऐड्रेस शेयर करना जरूरी है. कुछ डेवलपर्स ने इसकी वजह से अपने ऐप्स हटा लिए क्योंकि वो प्राइवेसी की चिंता करते हैं. हैरानी की बात यह है कि Apple ने भी यही नियम फॉलो किया मगर App Store में ऐप्स की संख्या घटी नहीं बल्कि बढ़ी.

इसके अलावा Google की पॉलिसी ने पुराने या अनमेनटेन्ड ऐप्स को भी टारगेट किया. ऐसे ऐप्स, जो लंबे समय से अपडेट नहीं हुए या Android के लेटेस्ट वर्जन्स के साथ कम्पैटिबल नहीं थे. उन्हें Play Store से बाहर का रास्ता दिखाया गया. Appfigures की रिपोर्ट बताती है कि अप्रैल 2025 तक नए ऐप्स की लॉन्चिंग में 7% की बढ़ोतरी हुई. यानी भले ही पुराने ऐप्स हटे, नए और क्वालिटी ऐप्स Play Store पर आ रहे हैं.

यूजर्स के लिए क्या मतलब?

Google का ये “क्लीनअप” मिशन Android यूज़र्स के लिए अच्छी खबर है. कम लो-क्वालिटी ऐप्स का मतलब है कि अब आपको Play Store पर हाई-क्वालिटी और भरोसेमंद ऐप्स आसानी से मिलेंगे. चाहे गेमिंग ऐप्स हों, प्रोडक्टिविटी टूल्स, या स्ट्रीमिंग सर्विसेज़, अब आपका सर्च ज़्यादा रिलायबल होगा. Google ने अपने ब्लॉग में कहा कि 2024 में 20 लाख से ज्यादा ऐप्स को प्राइवेसी और सिक्योरिटी अपडेट्स के लिए रिव्यू किया गया.

यह भी पढ़ें: बस कुछ दिन..फिर इन मोबाइल पर बंद हो जाएगा WhatsApp, कंपनी ने कर दी बड़ी घोषणा, देखें लिस्ट आपका फोन तो नहीं

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं.

Connect On :