Pixel डिवाइस खरीदने वालों के लिए अच्छी खबर है. Google ने ऐलान किया कि अब भारत में Pixel डिवाइस सीधे Google Store से खरीदे जा सकते हैं. अभी तक यूजर्स को गूगल डिवाइस खरीदने के लिए किसी थर्ड पार्टी के पास जाना पड़ता था. लेकिन, अब कंपनी ने अपना ऑनलाइन स्टोर भारत में भी खोल दिया है.
बायर्स Pixel स्मार्टफोन्स, वॉच, ईयरबड्स और एक्सेसरीज को ऑफिशियल ऑनलाइन Google Store से डायरेक्ट खरीद सकते हैं. यह पहली बार है जब भारतीय कंज्यूमर्स Google से सीधे Pixel प्रोडक्ट्स खरीद सकेंगे. कंपनी का कहना है कि यह कदम उनकी मौजूदा ऑनलाइन और ऑफलाइन रिटेल प्रेजेंस को और मजबूत करेगा.
Google ने 29 मई 2025 को भारत में अपने ऑफिशियल ऑनलाइन Google Store के जरिए Pixel डिवाइसेस की डायरेक्ट सेल शुरू कर दी है. Google India के डिवाइस एंड सर्विस के मैनेजिंग डायरेक्टर मितुल शाह ने कहा कि भारत के डायनामिक और तेजी से बढ़ते स्मार्टफोन मार्केट ने इस फैसले को प्रेरित किया.
शाह ने बताया कि ऑनलाइन Google Store से डायरेक्ट खरीदारी की सुविधा उनकी मौजूदा ऑनलाइन और फिजिकल स्टोर्स की मज़बूत रिटेल प्रेज़ेंस को और बेहतर करेगी. यह पहल उनके पार्टनर्स के साथ मिलकर काम करेगी, ताकि कंज्यूमर्स को ज़्यादा ऑप्शन्स मिलें और उनकी जरूरतें पूरी हों.
उन्होंने ये भी कहा कि Google भारत में कई क्षेत्रों में निवेश जारी रखेगा, जैसे रिटेल की उपलब्धता बढ़ाना, कस्टमर सपोर्ट को बेहतर करना और आकर्षक अफोर्डेबिलिटी ऑप्शन्स देना. हालांकि, उन्होंने भारत में फिजिकल Google स्टोर्स खोलने की टाइमलाइन पर कोई डिटेल्स नहीं दीं.
शाह ने ज़ोर देकर कहा कि भारत Pixel के लिए एक अहम और फोकस्ड मार्केट है, और उनकी स्ट्रैटेजी AI-पावर्ड डिवाइसेस के ज़रिए भारतीय कंज्यूमर्स को सशक्त बनाने की है. X पर @GoogleIndia ने लिखा, “आज से भारत में Google Pixel डिवाइसेस खरीदने का एक और तरीका—ऑनलाइन Google Store! लिमिटेड यूनिट्स लॉन्च ऑफर में उपलब्ध, जल्दी करें!”
इसके अलावा Google अपने Pixel स्मार्टफोन्स के लिए बड़ा बदलाव करने जा रहा है. अब तक Samsung Pixel के Tensor प्रोसेसर्स बनाता था, लेकिन Google ने अब Taiwan Semiconductor Manufacturing Company (TSMC) के साथ लॉन्ग-टर्म पार्टनरशिप की है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, Google के ऑफिशियल्स ने TSMC से बातचीत की और यह पार्टनरशिप कम से कम 2029 तक चलेगी, जिसमें आगे बढ़ाने का ऑप्शन भी है.
इस पार्टनरशिप का नतीजा यह है कि TSMC द्वारा बनाया गया नया Tensor प्रोसेसर Pixel 10 सीरीज से शुरू होकर Pixel 14 सीरीज तक के डिवाइसेस में दिखेगा. Tensor G5 चिप, जिसका कोडनेम “Laguna Beach” है, TSMC के एडवांस्ड 3-नैनोमीटर (3nm) प्रोसेस पर बनेगा. यह चिप पिछले Tensor G4 (4nm, Samsung) की तुलना में ज़्यादा पावर-एफिशिएंट और परफॉर्मेंस में बेहतर होगी, जिससे बैटरी लाइफ, थर्मल मैनेजमेंट, और AI टास्क्स में सुधार होगा.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, Tensor G5 में एक Cortex-X4 कोर, पाँच Cortex-A725 कोर, और दो Cortex-A520 कोर होंगे, साथ ही Google का कस्टम TPU AI टास्क्स के लिए होगा. TSMC की 3nm N3E प्रोसेस और InFO POP टेक्नोलॉजी चिप को पतला और थर्मली एफिशिएंट बनाएगी. Google ने ये कदम Samsung के 3nm GAA प्रोसेस में यील्ड इश्यूज़ और प्रोडक्शन डिले की वजह से उठाया, ताकि Pixel 10 सीरीज़ को समय पर लॉन्च किया जा सके और Apple, Qualcomm जैसे कॉम्पिटिटर्स से मुकाबला किया जा सके.
Pixel 10 सीरीज में Pixel 10, Pixel 10 Pro, Pixel 10 Pro XL और Pixel 10 Pro Fold शामिल होने की उम्मीद है. यह सीरीज अगस्त 2025 में लॉन्च हो सकती है. ये डिवाइसेस Android 16 पर चलेंगी, जिसे हाल ही में Google I/O 2025 में अनवील किया गया. Android 16 में Material 3 Expressive डिज़ाइन, AI-पावर्ड वॉलपेपर टूल्स, रीवैम्प्ड लॉक स्क्रीन, और बेहतर मल्टीटास्किंग जैसे फीचर्स होंगे. Tensor G5 के साथ Pixel 10 सीरीज़ में AI-ड्रिवन फीचर्स, इमेज प्रोसेसिंग, और बैटरी लाइफ में बड़ा अपग्रेड देखने को मिलेगा.
यह भी पढ़ें: BSNL पर फटाफट एक्टिवेट कर लें VoLTE, कर पाएंगे HD कॉल, बस एक SMS से हो जाएगा काम