आपको मिलने वाला मैसेज असली है या नकली? गूगल के इस फीचर से चुटकियों में चलेगा पता, स्कैमर्स नहीं कर पाएंगे फ्रॉड

Updated on 06-Jan-2026

“आपका बिजली कनेक्शन आज रात कट जाएगा” या “आपका बैंक खाता ब्लॉक कर दिया गया है” क्या आपके पास भी ऐसे डराने वाले SMS आते हैं? अक्सर हम घबराहट में लिंक पर क्लिक कर देते हैं और ठगी का शिकार हो जाते हैं. स्कैमर्स अब इतने शातिर हो गए हैं कि असली और नकली मैसेज में फर्क करना मुश्किल हो गया है.

लेकिन अब, आपका एंड्रॉयड फोन आपको इन ठगों से बचाएगा. गूगल (Google) ने अपने लोकप्रिय फीचर ‘Circle to Search’ में एक बड़ा अपडेट किया है. अब आपको किसी संदिग्ध मैसेज की जांच करने के लिए किसी से पूछने की जरूरत नहीं है; बस उस पर एक गोला (Circle) बनाएं और गूगल का एआई तुरंत बता देगा कि यह मैसेज असली है या स्कैम. आइए जानते हैं यह नया सुरक्षा कवच कैसे काम करता है.

स्कैमर्स की चाल और गूगल का जवाब

स्कैमर्स अब पुराने तरीके नहीं अपनाते. वे ऐसे मैसेज डिजाइन करते हैं जो बिल्कुल बैंक या आधिकारिक संस्थाओं जैसे लगते हैं. इनका मकसद आपको पैनिक में डालना होता है ताकि आप बिना सोचे-समझे लिंक पर क्लिक करें या अपनी निजी जानकारी दे दें.

गूगल ने समझा कि यूजर्स के लिए हर मैसेज को वेरीफाई करना मुश्किल है. इसलिए, ‘Circle to Search’ अब केवल सर्च टूल नहीं, बल्कि एक ‘स्कैम डिटेक्टर’ भी बन गया है. यह आपको संदिग्ध लिंक पर क्लिक किए बिना सच्चाई बता देता है.

कैसे काम करता है यह फीचर?

यह प्रक्रिया बेहद सरल और सुरक्षित है, क्योंकि इसमें आपको मैसेज के साथ इंटरैक्ट (क्लिक) करने की जरूरत नहीं होती. जब भी आपको कोई संदिग्ध मैसेज दिखे, तो अपने एंड्रॉयड फोन के होम बटन या नेविगेशन बार को थोड़ी देर (Long Press) दबाकर रखें. स्क्रीन फ्रीज हो जाएगी. अब आप उस संदिग्ध टेक्स्ट या मैसेज के चारों ओर अपनी उंगली से एक गोला (Circle) बनाएं.

गूगल का सिस्टम तुरंत आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और इंटरनेट पर मौजूद जानकारी का उपयोग करके उस टेक्स्ट को स्कैन करेगा. कुछ ही सेकंड में, आपके सामने एक अलर्ट आ जाएगा जो बताएगा कि यह मैसेज स्कैम होने की संभावना है या नहीं. यह आपको लाल झंडों (Red Flags) के बारे में भी चेतावनी देगा.

खुद को कैसे शिक्षित करें?

यह फीचर सिर्फ एक डिटेक्टर नहीं, बल्कि एक टीचर भी है. जब यह टूल आपको बताता है कि कोई मैसेज क्यों फेक है (जैसे व्याकरण की गलतियां, अजीब लिंक, या डराने वाली भाषा), तो आप भविष्य के लिए सतर्क हो जाते हैं. इससे यूजर्स को स्कैमर्स की नई तकनीकों को समझने में मदद मिलती है, जिससे वे अगली बार बिना टूल के भी फ्रॉड को पहचान सकें.

जिनके पास ‘Circle to Search’ नहीं है, वो क्या करें?

अभी यह फीचर चुनिंदा प्रीमियम एंड्रॉयड फोन्स (जैसे Pixel 8, Samsung S24) पर उपलब्ध है. लेकिन बाकी यूजर्स निराश न हों. आप गूगल लेंस (Google Lens) का उपयोग भी कर सकते हैं. संदिग्ध मैसेज का स्क्रीनशॉट लें या लेंस ऐप खोलकर कैमरा उस पर पॉइंट करें. लेंस भी आपको उस टेक्स्ट के बारे में जानकारी और चेतावनी प्रदान कर सकता है.

यह भी पढ़ें: मार्केट में आया Ghost Tapping स्कैम! भीड़ में बिना कार्ड निकाले चोरी हो रहे पैसे, जानें डिजिटल जेबकतरा के बारे में सबकुछ

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं.

Connect On :