क्या आपको भी भीड़भाड़ वाली जगहों पर अपना फोन जेब से निकालने में डर लगता है? छीना-झपटी और चोरी की घटनाएं आजकल आम हो गई हैं, लेकिन Google ने अब चोरों की नाक में नकेल कसने की तैयारी कर ली है. Android Phone में अब ऐसे ‘स्मार्ट’ फीचर्स आ रहे हैं जो फोन छिनते ही खुद-ब-खुद लॉक हो जाएंगे. यानी चोर के हाथ सिर्फ लोहे का एक डिब्बा लगेगा, आपकी कीमती फोटो और बैंक की जानकारी पूरी तरह सुरक्षित रहेगी.
गूगल ने Android यूजर्स के लिए चोरी रोधी (Theft Protection) फीचर्स का विस्तार किया है. ये फीचर्स फोन चोरी होने से पहले, चोरी के दौरान और उसके बाद भी आपके डेटा को सुरक्षित रखने में मदद करेंगे. ये अपडेट मुख्य रूप से Android 16 और उसके बाद वाले वर्जन के लिए जारी किए जा रहे हैं, जबकि कुछ फीचर्स Android 10 तक के पुराने फोन में भी काम करेंगे.
Theft Detection Lock (AI लॉक): यह फीचर फोन के सेंसर और AI का इस्तेमाल करता है. अगर कोई आपका फोन छीनकर भागता है (Snatch-and-run), तो फोन उस हलचल को भांप लेगा और स्क्रीन को तुरंत लॉक कर देगा.
Identity Check: बैंकिंग ऐप या पासवर्ड मैनेजर जैसी जगहों पर अब सिर्फ पिन (PIN) से काम नहीं चलेगा. अगर आप अपने ‘भरोसेमंद इलाके’ (Trusted Space) से बाहर हैं, तो फोन बायोमेट्रिक (फिंगरप्रिंट या फेस लॉक) मांगेगा. इससे चोर के लिए आपका पिन जानकर भी फोन एक्सेस करना नामुमकिन होगा.
Remote Lock (रिमोट लॉक): अगर फोन चोरी हो गया है, तो आप दुनिया के किसी भी कोने से इंटरनेट के जरिए उसे लॉक कर सकते हैं. इसके लिए आपको पहले से कोई सेटिंग ऑन करने की जरूरत नहीं है.
लॉकआउट टाइम: गूगल ने बार-बार गलत पासवर्ड डालने पर लॉकआउट टाइम बढ़ा दिया है, ताकि चोर बार-बार पिन गेस (guess) न कर सके.
गूगल ने इन फीचर्स को सबसे पहले ब्राजील में डिफ़ॉल्ट रूप से (by default) ऑन कर दिया है, क्योंकि वहां ‘स्नैच-एंड-रन’ की घटनाएं बहुत ज्यादा होती हैं. धीरे-धीरे इसे दुनिया भर के अन्य एंड्रॉयड यूजर्स के लिए भी रोल आउट किया जा रहा है.
पुराने एंड्रॉयड वर्जन (Android 10+) के लिए भी रिकवरी टूल्स को बेहतर बनाया गया है. अब रिमोट लॉक के दौरान यूजर अपनी पसंद का ‘सिक्योरिटी सवाल’ सेट कर सकते हैं, जिससे फोन को दोबारा हासिल करना और उसे सुरक्षित रखना पहले से कहीं ज्यादा आसान हो जाएगा.
यह भी पढ़ें: बिना इंटरनेट और नेटवर्क के लोग भेज रहे मैसेज, जैक डोर्सी के इस ऐप ने ईरान और युगांडा में मचाई धूम, ऐसे करता है काम