Google भारत के 18+ कॉलेज छात्रों को दे रहा है ₹19,500 वाला AI Plan फ्री
Gemini 2.5 Pro, Veo 3, Deep Research जैसे एडवांस टूल्स तक फ्री पहुंच
SheerID से स्टूडेंट वेरिफिकेशन के बाद मिलेगा फ्री AI Pro सब्सक्रिप्शन
Google अब भारत के कॉलेज छात्रों को Google AI Pro Plan का एक साल का फ्री सब्सक्रिप्शन दे रहा है. जिसकी सालाना कीमत ₹19,500 होती है. यह ऑफर 18 साल या उससे अधिक उम्र के छात्रों के लिए है और 15 सितंबर 2025 तक वैध है. इस ऑफर के तहत छात्रों को Gemini 2.5 Pro, Deep Research और NotebookLM जैसे एडवांस AI टूल्स तक फ्री में पहुंच मिलेगी.
Google और Kantar की एक संयुक्त रिसर्च के मुताबिक, 95% भारतीय छात्र जिन्होंने Gemini का इस्तेमाल किया, उन्हें अपनी रोजमर्रा की पढ़ाई और जिंदगी में ज्यादा आत्मविश्वास महसूस हुआ. साथ ही, 75% भारतीय यूजर्स AI को एक सहयोगी टूल के रूप में अपनाने को तैयार हैं, खासतौर पर व्यक्तिगत विकास और एक्सीलेंस के लिए.
Google AI Pro Plan में क्या-क्या मिलेगा?
फ्री में मिलने वाला Google AI Pro सब्सक्रिप्शन छात्रों को कई प्रीमियम टूल्स तक अनलिमिटेड पहुंच देगा.
Gemini 2.5 Pro: Google का सबसे पावरफुल AI मॉडल जो होमवर्क, एग्जाम प्रिपरेशन और लेखन में मदद करता है.
फाइल और इमेज अपलोड कर स्टेप-बाय-स्टेप सॉल्यूशन पाएं.
स्टडी गाइड बनाएं, प्रैक्टिस टेस्ट जनरेट करें, और कंटेंट को ऑडियो फॉर्मेट में बदलें ताकि चलते-फिरते भी पढ़ाई हो सके.
Veo 3 Fast: टेक्स्ट और इमेज से वीडियो बनाने वाला टूल.
Deep Research: रिसर्च रिपोर्ट्स और प्रेजेंटेशन के लिए डीप एनालिसिस.
Audio Overviews: AI से पॉडकास्ट तैयार करें.
Gemini Live: रियल-टाइम ब्रेनस्टॉर्मिंग और स्पीकिंग प्रैक्टिस.
NotebookLM (Enhanced): 5x ज़्यादा कैपेसिटी वाले नोटबुक और सोर्सेज़.
Gmail, Docs, Sheets और Slides में इनबिल्ट AI असिस्टेंस.
2TB Cloud Storage: Google Drive, Gmail और Google Photos के लिए.
फ्री AI Pro प्लान कैसे पाएं?
इसके लिए सबसे पहले Google One की वेबसाइट पर जाएं. फिर SheerID के जरिए अपना स्टूडेंट स्टेटस वेरीफाई करें. यहां अपना पर्सनल Gmail अकाउंट इस्तेमाल करें (कॉलेज वाला नहीं). पेमेंट मेथड ऐड करें और ट्रायल प्रोसेस पूरा करें. (कोई चार्ज नहीं लगेगा.) Google आपके सब्सक्रिप्शन खत्म होने से पहले ईमेल रिमाइंडर भेजेगा, जिससे आप चाहें तो समय रहते कैंसिल कर सकते हैं.
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं.