Gold Rate Today: सोने की कीमत में अब तक का सबसे बड़ा उछाल! चांदी ने भी दिखाई तेज़ी, जानें 29 जनवरी का रेट

Updated on 29-Jan-2026

जनवरी 2026 में भारतीय बाजार में सोने ने अब तक का सबसे ऊंचा आंकड़ा छू लिया है। साल की शुरुआत से अब तक सोने की कीमतों में करीब 20 प्रतिशत तक की मजबूती देखने को मिली है। हाल की तेजी का असर आज भी साफ दिखाई दिया और गुरुवार, 29 जनवरी 2026 को सोने के दामों में बढ़त का सिलसिला जारी रहा। महंगाई और आर्थिक अनिश्चितताओं के दौर में सोने को पारंपरिक रूप से सुरक्षित निवेश माना जाता है, इसी वजह से इस समय बड़ी संख्या में निवेशक इसे भरोसेमंद विकल्प के रूप में अपना रहे हैं।

शुद्धता के लिहाज से 24 कैरेट सोना सबसे ऊपर होता है और इसकी ऊंची कीमत के कारण इसे मुख्य तौर पर निवेश के उद्देश्य से खरीदा जाता है। वहीं 22 कैरेट और 18 कैरेट सोना आमतौर पर गहनों के निर्माण में इस्तेमाल किया जाता है, क्योंकि इनमें मजबूती और डिजाइन के लिहाज से बेहतर संतुलन होता है।

29 जनवरी को 24, 22 और 18 कैरेट सोने का भाव

29 जनवरी को देश में 24 कैरेट सोने का दाम 17,900 रुपये प्रति ग्राम दर्ज किया गया, जिसमें एक दिन में 1,177 रुपये की बढ़ोतरी हुई। इसी तरह 22 कैरेट सोना 16,410 रुपये प्रति ग्राम पर पहुंच गया, जो 1,080 रुपये की तेजी को दर्शाता है। 18 कैरेट सोने की कीमत भी बढ़कर 13,429 रुपये प्रति ग्राम हो गई, इसमें 883 रुपये की बढ़त दर्ज की गई।

कैरेट1 ग्राम8 ग्राम10 ग्राम100 ग्राम
18 कैरेट13,429 रुपये1,07,432 रुपये1,34,290 रुपये13,42,900 रुपये
22 कैरेट16,410 रुपये1,31,280 रुपये1,64,100 रुपये16,41,000 रुपये
24 कैरेट17,900 रुपये1,43,200 रुपये1,79,000 रुपये17,90,000 रुपये

29 जनवरी को 1 ग्राम और 1 किलो चांदी का भाव

सोने के साथ-साथ चांदी की कीमतों में भी लगातार उछाल देखा जा रहा है। गुरुवार, 29 जनवरी को 1 ग्राम चांदी 30 रुपये महंगी होकर 410 रुपये पर पहुंच गई। वहीं 1 किलोग्राम चांदी का भाव 4,10,000 रुपये दर्ज किया गया, जो बीते दिन के मुकाबले पूरे 30,000 रुपये ज्यादा है।

ग्राम29 जनवरी28 जनवरी
1410 रुपये380 रुपये
83,280 रुपये3,040 रुपये
104,100 रुपये3,800 रुपये
10041,000 रुपये38,000 रुपये
10004,10,000 रुपये3,80,000 रुपये

24 कैरेट सोने के भाव में अंतर

आज फिर 24 कैरेट सोने की कीमतों में भी बड़ा अंतर देखने को मिला। 8 ग्राम 24 कैरेट सोना आज 1,43,200 रुपये में उपलब्ध रहा, जबकि एक दिन पहले इसका भाव 1,33,784 रुपये था, यानी 9,416 रुपये की बढ़ोतरी हुई। 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का दाम बढ़कर 1,79,000 रुपये हो गया, जो कल 1,67,230 रुपये था, इसमें 11,770 रुपये का इजाफा हुआ। इसी तरह 100 ग्राम 24 कैरेट सोना आज 17,90,000 रुपये पर पहुंच गया, जबकि इससे पहले इसका मूल्य 16,72,300 रुपये था, यानी इसमें 1,17,700 रुपये की तेजी आई।

22 कैरेट सोने के भाव में अंतर

22 कैरेट सोने के भाव में भी आज मजबूती दर्ज की गई। 8 ग्राम 22 कैरेट सोना 1,31,280 रुपये पर कारोबार करता दिखा, जो पहले 1,22,640 रुपये था और इसमें 8,640 रुपये की बढ़त हुई। 10 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत 1,64,100 रुपये रही, जबकि कल इसका भाव 1,53,300 रुपये था, यानी 10,800 रुपये का अंतर आया। वहीं 100 ग्राम 22 कैरेट सोना आज 16,41,000 रुपये पर पहुंच गया, जो एक दिन पहले 15,33,000 रुपये था, इस तरह इसमें 1,08,000 रुपये की तेजी दर्ज हुई।

18 कैरेट सोने के भाव में अंतर

18 कैरेट सोने में भी आज मजबूती देखने को मिली। 8 ग्राम 18 कैरेट सोने की कीमत 1,07,432 रुपये रही, जबकि एक दिन पहले यह 1,00,368 रुपये थी, यानी 7,064 रुपये का इजाफा हुआ। 10 ग्राम 18 कैरेट सोना आज 1,34,290 रुपये पर रहा, जो कल 1,25,460 रुपये था और इसमें 8,830 रुपये की बढ़त आई। इसी तरह 100 ग्राम 18 कैरेट सोने का भाव बढ़कर 13,42,900 रुपये हो गया, जबकि पहले यह 12,54,600 रुपये था, यानी 88,300 रुपये की तेजी दर्ज की गई।

सोने की कीमतों में रोजाना बदलाव कई अंतरराष्ट्रीय और घरेलू कारकों पर निर्भर करता है। वैश्विक बाजार में सोने का मूल्य अमेरिकी डॉलर में तय होता है, इसलिए डॉलर की मजबूती या कमजोरी का सीधा असर भारत समेत अन्य देशों में सोने के दामों पर पड़ता है। इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मांग और आपूर्ति की स्थिति, केंद्रीय बैंकों की ब्याज दरों से जुड़ी नीतियां और दुनिया भर में बढ़ते भू-राजनीतिक तनाव भी सोने की कीमतों को प्रभावित करने वाले अहम कारण माने जाते हैं।

यह भी पढ़ें: Moto G77, Moto G67 और Motorola Edge 70 Fusion की डिटेल्स हुई लीक, मिलेगी 7000mAh की जम्बो बैटरी

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉपी एडिटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और ओटीटी शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :