Flipkart ने अपनी सबसे बड़ी और चर्चित सेल GOAT Sale 2025 की आधिकारिक घोषणा कर दी है। यह सेल 12 जुलाई 2025 से शुरू होकर 17 जुलाई 2025 तक चलेगी, जिसमें स्मार्टफोन, टीवी, एयर कंडीशनर, घरेलू डिवाइसेज और कई अन्य प्रोडक्ट्स पर जबरदस्त छूट मिलने जा रही है। यह सेल इत्तेफाक से Amazon Prime Day सेल के साथ ही शुरू हो रही है, जो 14 जुलाई तक चलने वाली है, लेकिन प्राइम डे के विपरीत फ्लिपकार्ट सेल सभी यूजर्स के लिए ओपन है। इसमें ग्राहकों को ढेरों आकर्षक ऑफर्स, बैंक डिस्काउंट्स और खास डील्स का फायदा मिलेगा।
Flipkart Plus और VIP मेंबर्स के लिए इस सेल की शुरुआत आम ग्राहकों से एक दिन पहले, यानी 11 जुलाई 2025 से होगी। वहीं, आम ग्राहक 12 जुलाई से इस बंपर सेल का हिस्सा बन सकते हैं। Flipkart की यह छः दिन का शॉपिंग फेस्टिवल ग्राहकों को बेहतरीन छूट के साथ-साथ सीमित समय के बैंक ऑफर्स का भी लाभ देगा, जो खरीदारी को और भी किफायती बना देगा।
इस सेल से जुड़ा एक खास फीचर प्री-बुकिंग है। ग्राहक 7 जुलाई 2025 से ही Flipkart ऐप या वेबसाइट के माध्यम से अपनी पसंदीदा डील्स को एडवांस में बुक कर सकते हैं। प्री-बुकिंग के लिए 75 रुपए की मामूली रकम का भुगतान करना होगा, जो आगे की खरीदारी में जोड़ कर दिया जाएगा। यह प्रक्रिया उन लोगों के लिए खास तौर से फायदेमंद है जो भीड़भाड़ और स्टॉक आउट जैसी परेशानियों से बचकर अपनी मनपसंद चीजें पहले ही सुरक्षित करना चाहते हैं।
Flipkart G.O.A.T. Sale 2025 के दौरान प्रमुख बैंकों जैसे कि SBI, HDFC और ICICI के डेबिट और क्रेडिट कार्ड पर 10% तक की सीधी छूट दी जाएगी। यह छूट 1,500 रुपए तक सीमित होगी। इसके अलावा, EMI लेनदेन पर अतिरिक्त 5% कैशबैक भी मिलेगा। कुछ चुनिंदा कार्ड्स पर 6 से 12 महीनों की नो-कॉस्ट EMI की सुविधा भी दी जाएगी।
जहां तक ऑफर्स की बात है, इस बार सेल में मोबाइल फोनों पर सबसे ज्यादा ध्यान दिया गया है। Samsung, Redmi और Realme जैसी कंपनियों के लेटेस्ट स्मार्टफोन्स पर 20% से 40% तक की छूट मिल सकती है। Samsung Galaxy A35 पर 4,000 रुपए तक की छूट की संभावना है, वहीं Redmi Note 13 Pro पर 5,000 रुपए तक की छूट मिलने की उम्मीद है।
इसके अलावा स्मार्ट टीवी, स्मार्ट होम अप्लायंसेज और ऑडियो प्रोडक्ट्स पर भी बेहतरीन ऑफर्स उपलब्ध होंगे। एक 55-इंच 4K LED TV पर 15,000 रुपए तक की बचत हो सकती है, जबकि Bose ब्रांड के हेडफोन्स 30% अतिरिक्त छूट के साथ खरीदे जा सकेंगे।
Flipkart की यह G.O.A.T. Sale 2025 ऑनलाइन खरीदारी करने वाले ग्राहकों के लिए एक शानदार मौका है, जहां वो कम कीमत पर हाई-क्वालिटी ब्रांड्स को घर बैठे खरीद सकते हैं। अगर आप भी इस सेल का लाभ उठाना चाहते हैं, तो 7 जुलाई से प्री-बुकिंग करना न भूलें और 11 या 12 जुलाई से अपने मनपसंद प्रोडक्ट्स की खरीदारी शुरू कर दें।
यह भी पढ़ें: UIDAI ने बदल दी Aadhaar Card के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स की लिस्ट, जानिए अपडेट के लिए अब क्या-क्या चाहिए होगा