मामूली कैप्चा बन सकता है आपके बैंक अकाउंट का दुश्मन, “I’m Not a Robot” पर टिक करते ही उड़ जाएगा एक-एक पैसा

Updated on 08-Oct-2025

ऑनलाइन फ्रॉड अब तेजी से कई नए-नए तरीकों के जरिए फैल रहा है और ये नए तरीके लोगों की सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा बन रहे हैं. कभी जो सिंपल कैप्चा (CAPTCHA) सुरक्षा का काम करता था, आज वही कई बार धोखे का जरिया बन गया है. छोटा सा “I’m Not a Robot” टिक अब साइबर अपराधियों की एक चाल बन गया है. नकली वेबपेजों पर यूजर भेजकर उन्हें फिशिंग स्कैम में फंसाया जा रहा है और यह समस्या दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है.

नकली कैप्चा पेज

नकली कैप्चा पेज बनाना आजकल बहुत आसान हो गया है. Vercel, Netlify जैसी फ्री होस्टिंग सर्विसेज पर कुछ ही मिनटों में किसी भी व्यक्ति द्वारा ऐसी वेबसाइट तैयार की जा सकती है जो दिखने में प्रोफेशनल और भरोसेमंद लगे. अब AI टूल्स की मदद से डिजाइन, टेक्स्ट और अलर्ट मैसेजेस इतने ऑथेंटिक बन जाते हैं कि यूजर को शक भी नहीं होता. इसलिए पहले जटिल मानी जाने वाली फिशिंग अब बेसिक तकनीकी जानकारी रखने वाला कोई भी व्यक्ति कर सकता है.

यह भी पढ़ें: असली कहानी पर बनी 2 घंटे 12 मिनट की फिल्म, दिल दहला देगी ढोंगी बाबा की कहानी, IMDb रेटिंग 8

साइबर फ्रॉड ऐसे करते हैं ठगी

साइबर अपराधी इन नकली पेजों के ज़रिए यूज़र्स का भरोसा जीतते हैं. वे पासवर्ड रीसेट, डिलीवरी अपडेट, सुरक्षा वेरिफिकेशन या बैंक अलर्ट जैसे मैसेज दिखाकर यूज़र्स से संवेदनशील जानकारी भरवा लेते हैं. जैसे ही पीड़ित फॉर्म भरता है, उसका ईमेल, पासवर्ड, बैंक डिटेल्स या अन्य निजी जानकारी चोरी कर ली जाती है और अकाउंट्स से पैसे का नुकसान हो सकता है.

कैसे करें बचाव?

सतर्क रहना ही सबसे बड़ा बचाव है. किसी भी लिंक पर क्लिक करने से पहले उसकी URL को ध्यान से चेक करें और पक्का करें कि एड्रेस सही डोमेन पर है और https से शुरू हो रहा है. बैंक या सरकारी संस्थाओं की संवेदनशील जानकारी कभी भी संदिग्ध साइट पर मत भरें, उनकी आधिकारिक वेबसाइट या आधिकारिक मोबाइल ऐप का ही इस्तेमाल करें.

इसके अलावा टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन (2FA) को इनेबल रखना बेहद जरूरी है ताकि पासवर्ड लीक होने की स्थिति में भी अकाउंट पर एक अतिरिक्त सुरक्षा की परत बनी रहे. अपने ब्राउज़र और सिक्योरिटी टूल्स को समय-समय पर अपडेट करते रहें और किसी भी संदिग्ध वेबसाइट या संदिग्ध ईमेल को तुरंत CERT-In या संबंधित कंपनी को रिपोर्ट करें ताकि आगे के हमलों को रोका जा सके. सुरक्षा में सावधानी और जागरूकता ही आपकी सबसे मजबूत ढाल है. थोड़ी सतर्कता और सही आदतें बड़ा नुकसान टाल सकती हैं.

यह भी पढ़ें: 200MP कैमरा, 10000mAh बैटरी वाला फोन ला रहा Oppo, इतनी हो सकती है कीमत

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :