Facebook ने अपने वीडियो प्लेटफॉर्म में बड़ा बदलाव करते हुए ऐलान किया है कि अब हर वीडियो, चाहे वो शॉर्ट क्लिप हो या फुल लेंथ वीडियो Reel के तौर पर क्लासिफाई की जाएगी. यानी Facebook पर अपलोड की जाने वाली हर वीडियो अब Reels के टूल्स, फॉर्मेट और डिस्कवरी फीचर्स के साथ दिखाई जाएगी.
Meta ने इस बदलाव को कन्फर्म करते हुए कहा कि “अब आप अपनी पसंद के मुताबिक अलग-अलग लंबाई की Reels देखेंगे. जिन्हें Facebook के बढ़ते क्रिएटर कम्युनिटी ने बनाया है.” यह बदलाव Facebook और Instagram दोनों प्लेटफॉर्म पर एक जैसा एक्सपीरियंस देने और AI-based recommendations को बढ़ावा देने के लिए किया गया है.
Instagram ने पहले ही 2022 में ऐसा बदलाव किया था, जब 15 मिनट से कम की हर वीडियो को Reel बना दिया गया था. अब Facebook भी उसी राह पर चलते हुए अपने प्लेटफॉर्म को ज्यादा यूजर-फ्रेंडली और यूनिफॉर्म बना रहा है. कंपनी इस बदलाव के पीछे कुछ कारण बताती है. कंपनी का कहना है कि इससे वीडियो फॉर्मेट को सिंपल और एक जैसा बनाना है. इसके अलावा Reels इंगेजमेंट को बढ़ाना भी है साथ ही शॉर्ट वीडियो कंटेंट को ज्यादा प्रमोट करना है.
Creative Tools अब सभी के लिए उपलब्ध होगा. इससे अब हर वीडियो Reel मानी जाएगी तो यूजर्स और क्रिएटर्स को Reels वाले सभी क्रिएटिव टूल्स मिलेंगे. इसमें ऑडियो एडिटिंग, फिल्टर्स और विजुअल इफैक्ट्स, On-screen Text और Stickers और Trim और Cut जैसे एडवांस्ड वीडियो एडिटिंग टूल शामिल हैं.
Creators को अब अलग-अलग टूल्स में स्विच करने की जरूरत नहीं होगी. चाहे वीडियो 30 सेकंड की हो या 10 मिनट की, सभी के लिए एक जैसा टूलकिट मिलेगा.
Meta ने साफ किया है कि प्राइवेसी सेटिंग पहले जैसी ही रहेंगी. हालांकि, जिन यूजर्स ने वीडियो और Reels के लिए अलग-अलग प्राइवेसी रखी थी, उन्हें एक बार सेटिंग अपडेट करने के लिए प्रॉप्ट किया जाएगा. Users अपनी Reel को Friends, Custom Lists या Public में से किसी के साथ भी शेयर कर सकते हैं.
यह बदलाव एकदम से लागू नहीं होगा. Meta ने बताया है कि यह फीचर आने वाले महीनों में फेज वाइज लागू किया जाएगा. जिससे Creators अपने कंटेंट को नया फॉर्मेट देने के लिए तैयार हो सकें, Users को नए इंटरफेस की आदत पड़ सके और किसी भी तरह की टेक्निकल दिक्कतों को rollout से पहले सुधारा जा सके.
यह भी पढ़ें: हर घर में मिलती है ये 1 रुपये वाली चीज, कूलर में बर्फ के साथ डाल दें, AC हो जाएगा फेल! फेकेगा बर्फीली हवा