EPFO 3.0 Update 2025
EPFO की और से 2025 में बहु-प्रतीक्षित EPFO 3.0 डिजिटल प्लेटफार्म को लॉन्च किया जाने वाला है। इस सेवा के लॉन्च से EPF के 8 करोड़ से ज्यादा मेंबर्स को PF से जुड़ी सभी सेवाओं को आसानी से दिया जा सकेगा। ऐसा भी कह सकते है कि इस नए प्लेटफार्म को एक क्रांति के तौर पर देखा जा सकता है। इस प्लेटफार्म का सबसे बड़ा काम PF से जुड़ी सेवाओं को तेजी से ग्राहकों तक पहुँचाना, सेवाओं में ज्यादा से ज्यादा ट्रांसपेरेंसी लाना आदि है।
सरकार की और से पहले से उन कंपनियों को शोर्टलिस्ट कर लिया गया है, जो इस सेवा के अगले चरण के डेवलपमेंट और मैन्टेनेंस को सुनिश्चित करने वाली हैं, इन कंपनियों में Wiro के साथ साथ TCS का नाम भी शामिल है, जैसे ही EPFO 3.0 शुरू हो जाता है, वैसे ही यूजर्स ATM मशीन के माध्यम से PF के पैसे को निकाल पायेंगे, UPI एनेबल लेनदेन कर सकेंगे और रियल टाइम में क्लेम का सेटलमेंट आदि भी कर सकेंगे।
हालाँकि, EPFO 3.0 को जून 2025 में लॉन्च किया जाने वाला था, लेकिन कुछ तकनीकी कारणों से ऐसा नहीं हो गया है, लेकिन इसके बाद भी ऐसा माना जा रहा है कि जल्द ही इस सेवा को शुरू किया जा सकता है। आइये अब जानते है कि EPFO 3.0 के टॉप फीचर कौन से होने वाले हैं जो मेंबर्स को सबसे ज्यादा फायदा पहुँचाने वाले हैं।
आइये अब जानते है कि EPFO 3.0 के वो कौन से मुख्य फीचर्स हैं जो लगभग लगभग 8 करोड़ EPF मेम्बर्स को सबसे बड़ा लाभ पहुंचाने वाले हैं।
EPFO 3.0 के लॉन्च के बाद पहली दफा ऐसा होने वाला है कि मेम्बर अपने PF के पैसे को ATM के माध्यम से भी निकाल सकते हैं। यह एकदम ऐसा ही होने वाला है, जैसा आप अपने बैंक से पैसा निकालते हैं। हालाँकि, इसके लिए मेंबर्स को अपने UAN नंबर को Activate करना होगा और यह भी सुनिश्चित करना होगा कि उनका बैंक अकाउंट आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए। इसके बाद जब भी आपको पैसे की अचानक से जरूरत पड़ती है तो आप ATM से PF के पैसे निकाल सकते हैं।
आपको जानकारी के लिए बताते चलें कि EPFO 3.0 में UPI आधारित लेनदेन की सुविधा भी मिलने वाली है, इस फीचर की मदद से भी आपको जरूरत पड़ने पर बड़ी ही आसानी और बेहद जल्दी कैश मिल जाने वाला है। इस फीचर से पेपर वर्क बेहद कम हो जाने वाला है और डिजिटल वॉलेट पेमेंट्स के जैसे ही इंस्टेंट पैसा मिल जाने वाला है।
नए प्लेटफार्म के माध्यम से मेंबर्स डिजिटल तौर पर अपने क्लेम को सबमिट और क्लेम कर सकते हैं। इसके अलावा यूजर्स अपने नाम, डेट ऑफ़ बर्थ के साथ साथ कांटेक्ट इनफार्मेशन जैसी पर्सनल डिटेल्स को भी आसानी से अपडेट कर सकेंगे। अब आपको EPFO ऑफिस जाने की कोई जरूरत नहीं पड़ने वाली है, आप एक OTP आधारित वेरिफिकेशन के माध्यम से बेहद जल्दी और ऑनलाइन ही इस काम को कर सकेंगे।
EPF मेंबर्स के परिवारों के लिए अब बेहद ज्यादा आसानी हो जाने वाली है। असल में मेम्बर की डेथ के बाद क्लेम सेटल होने में आने वाली दिक्कत को अब दूर किया जा सकेगा। इस सेवा में अब मायनर्स को गार्डियनशिप सर्टिफिकेट मैन्डेटरी नहीं होगा। इससे यह सुनिश्चित होने वाला है कि मुश्किल समय में परिवार को जल्दी से मदद पहुँच सके।
अपग्रेडेड यूजर इंटरफेस से मेंबर्स का अनुभव बेहद ज्यादा बढ़ जाने वाला है। आप आप एक ही जगह पर बैलेंस आदि को ट्रेक कर सकते हैं, अपने क्लेम को मॉनिटर कर सकते हैं, इसके अलावा यह कदम इसलिए भी उठाया जा रहा है कि फिजिकल विजिट आदि को कम किया जा सके। ट्रांसपेरेंसी को बढ़ाया जा सके। इसके साथ साथ रियल टाइम डेटा के साथ एम्प्लाइज को एम्पावर किया जा सके।
यह भी पढ़ें: WhatsApp पर आया शानदार फीचर, AI लिखेगा आपके दिल की बात, चैटिंग में होगा फायदा