Elon Musk की Starlink की ओर से इंडिया में अपने Satellite Intenet को लॉन्च करने की पूरी तैयार कर ली है। कुछ समय पहले ही कंपनी ने अपने Satellite Internet को बांग्लादेश में लॉन्च किया था। इंडिया में Starlink के लॉन्च की मंजूरी काफी हद तक सरकार की ओर से मिल चुकी है। अभी हाल ही में DoT यानि Department of Telecommunications की ओर से Starlink को Letter of Intent भी दे दिया है। इसका मतलब है कि देश में बस कुछ ही दिन में Satellite Internet Service को पेश किया जा सकता है, इससे यह भी पुष्टि होती है कि कंपनी इंडिया में जल्द ही अपने सैटेलाइट इंटरनेट को उन इलाकों में देने वाली है, जहां अभी तक किसी भी कारण से इंटरनेट नहीं पहुंचा है। इसका मतलब यह भी है कि जल्द ही देश के दूरदराज के इलाकों में भी इंटरनेट मिलना शुरू हो जाने वाला है।
आपको जानकारी के लिए बता देते है कि Starlink की ओर से देश में या जहां भी कंपनी अपने बिना तार वाले इंटरनेट को दे रही है। वह Constellation of Low Earth Orbit (LEO) की ओर से दिया जा रहा है और इंडिया में भी इसे इसी के माध्यम से दिया जाने वाला है। आपको जानकारी के लिए बता देते है कि यह सब Elon Musk की SpaceX के माध्यम से हो रहा है। ऐसा भी कह सकते है कि SpaceX की देखरेख में हो रहा है।
आपको जानकारी के लिए बता देते है कि SpaceX का LEO सैटेलाइट बाकी Satellite को देखा जाए तो उनसे बेहद ही पास हैं। इनके माध्यम से यूजर्स को बिना किसी देरी के बड़ी तेजी से इंटरनेट सेवा दी जाने वाली है। आपको जानकारी के लिए बताते चलें कि Starlink की ओर से अभी तक लगभग लगभग 100 से ज्यादा देशों में यह सेवा दी जा रही है, इसमें भारत के पड़ोसी देश भूटान और बांग्लादेश भी शामिल हैं। देश में इस सेवा के माध्यम से रुरल और रीमोट इलाकों में इंटरनेट दिया जाने वाला है।
अगर कुछ रिपोर्ट आदि पर गौर किया जाए तो Starlink की ओर से इंडिया में Promotional Prices के तौर पर अनलिमिटेड डेटा प्लांस को 10 डॉलर प्रतिमाह यानि लगभग लगभग 840 रुपये महीने की दर पर लॉन्च किया जा सकता है। ऐसा करके कंपनी ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों को अपनी ऑर आकर्षित करना चाहती है। हालांकि, TRAI की ओर से प्लांस को 500 रुपये के मासिक चार्ज में लॉन्च करने की सलाह दी है। TRAI ने यह सलाह अर्बन ग्राहकों के लिए कंपनी को दी है। आपको जानकारी के लिए बता देते है कि Starlink को सरकार को 8% लाइसेन्स फीस भी देनी होगी।
अभी तक यह सामने नहीं आया है कि इंडिया में Starlink की किट का प्राइस कितना होने वाला है। हालांकि अगर US की बात करें तो यह यह किट 349 डॉलर यानि लगभग लगभग 30 हजार रुपये में आती है। यह प्रिकेर स्टैन्डर्ड स्टारलिंक किट का है। हालांकि, अगर आप US में Compact Starlink Kit खरीदते हैं तो आपको लगभग लगभग 599 डॉलर यानि लगभग लगभग 43000 रुपये खर्च करने होते हैं। अभी के लिए यह प्राइस इंडिया में क्या होने वाले हैं, इसकी जानकारी सामने नहीं आई है। यहाँ आपको बताते चलें कि इंडिया में इंटरनेट स्पीड को देखा जाए तो यह 25Mbps से 220Mbps के आसपास होने वाली है। हालांकि, यह स्पीड लोकेशन पर निर्भर करने वाली है।
हालांकि, मैंने आपको ऊपर बताया है कि Starlink को DoT की ओर से LoI दे दिया गया है। इसके बाद भी Starlink को इंडिया में अपनी सेवाएं शुरू करने के लिए Indian National Space Promotion and Authorization Center की भी मंजूरी चाहिए होगी। जिस समय Starlink को यह मंजूरी मिल जाती है। उसके कुछ समय के बाद ही Elon Musk का Satellite Internet देश में शुरू हो जाने वाला है। अगर इस समय लॉन्च को देखा जाए तो ऐसा माना जा रहा है कि इस साल के अंत तक या अगले साल की शुरुआत में Starlink का Internet देश में मिलना शुरू हो जाने वाला है।