Elon Musk Starlink Satellite
भारत में इंटरनेट टेक्नोलॉजी बहुत तेजी से आगे बढ़ती जा रही है, जहाँ एक तरफ WiFi 7 की एंट्री अब कुछ समय में हो सकती है, वहीं दूसरी ओर इससे भी बड़ा बदलाव भारत में जल्द होने की ओर बढ़ रहा है, इस बदलाव को दुनिया सैटेलाइट इंटरनेट लॉन्च के तौर पर देख रही है। हालांकि, अभी ज्यादा कंपनियों के पास ये सुविधा नहीं है, ऐसे में इस रेस में सबसे आगे Elon Musk की Starlink ही नजर आती है, इसने दुनिया भर के कई देशों में अपने बिना तार वाले इंटरनेट को लॉन्च कर दिया है, अब यह भारत में पूरी तरह से कदम रखने के लिए तैयार है। हो सकता है कि आने वाले समय में ये इंडिया में लॉन्च होने के बाद इंटरनेट की एक नई ही परिभाषा लिख डे। अगर आप जानना चाहते हैं कि भारत में Starlink की सेवाएं कब से लॉन्च हो रही है, कहाँ कहाँ यह उपलब्ध होने वाली है और सबसे खास और जरूरी बात इसकी भारत में कीमत क्या होने वाली है, आइए इस बारे में सबकुछ जानते हैं।
Starlink को भारत सरकार की ओर से कई महत्वपूर्ण मंज़ूरियाँ मिल चुकी हैं। इतना ही नहीं, कंपनी ने महाराष्ट्र सरकार के साथ आधिकारिक साझेदारी भी कर ली है। हालांकि अभी भी कुछ लाइसेंस और स्पेक्ट्रम अलॉटमेंट की प्रक्रिया बाकी बची है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि इस साल के अंत तक कंपनी को सभी मंजूरी मिल जाने वाली है, इसके बाद कंपनी देश में अपनी सेवाओं को शुरू कर देगी। इसे एक हिंट माना जा सकता है, ऐसा कहा जा सकता है कि Elon Musk की Starlink 2026 की पहली तिमाही में भारत में अपनी सेवाओं को शुरू कर सकती है।
उपलब्धता की बात करें तो Starlink का सैटेलाइट इंटरनेट भारत के दूर-दराज़ और कम सर्विस वाले इलाकों में उपलब्ध कराया जाएगा, क्योंकि इसकी कीमत पारंपरिक ब्रॉडबैंड या फाइबर इंटरनेट की तुलना में अधिक हो सकती है। सरकार ने Starlink के लिए एक लिमिट भी तय कर दी है, भारत में Starlink के 20 लाख से ज़्यादा कनेक्शन नहीं हो सकेंगे। इसका मतलब है कि देश में केवल कुछ ही लोगों को ये सेवा शुरुआती चरण में मिलने वाली है, हो सकता है कि इसके बाद यह सेवा देश में सभी के लिए भी शुरू कर दी जाए।
स्पीड आदि को देखते हैं तो कुछ रिपोर्ट्स बताती हैं कि Starlink का बेस प्लान लगभग 25 Mbps की स्पीड के साथ आने वाला है, वहीं टॉप-टियर प्लान पर यूज़र्स को लगभग 225 Mbps तक की स्पीड मिलने की उम्मीद है। कीमत की बात करें तो Starlink के मासिक प्लान की शुरुआत लगभग 3,300 रुपये से हो सकती है, जो हाई-स्पीड प्लान के लिए 6,000 रुपये तक जा सकती है, हालांकि अभी के लिए यह कीमतें आधिकारिक नहीं हैं। इतना ही नहीं ऐसा भी कहा जा रहा है कि इस सेवा के लिए ग्राहकों को लगभग 30,000 रुपये का सेटअप कॉस्ट भी देना पड़ सकता है, जो वन टाइम ही आपको देना है, इस सेटअप में एंटीना और किट शामिल होगी।
अगर सब कुछ योजना के अनुसार चलता रहा, तो आने वाले महीनों में भारत के रिमोट इलाकों के लिए इंटरनेट अनुभव पूरी तरह बदल सकता है और Starlink इस बदलाव की सबसे बड़ी वजह बनने जा रही है।
यह भी पढ़ें: ‘मैं इंसाफ करूंगा’ वाले ‘रवि तेजा’ की ये धाकड़ फिल्म जल्द OTT पर देगी दस्तक, नोट कर लो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म