How to fix mobile network problems in your home
Apple की ओर से एक बड़ी या ऐसा भी कह सकते हैं कि सबसे बड़ी घोषणा की गई है। अब iPhone यूज़र्स बिना नेटवर्क कवरेज वाले इलाकों में भी मैसेज भेजने के साथ साथ उन्हें अपने फोन में प्राप्त भी कर सकते हैं। असल में, ऐसा माना जा रहा है कि अगर अगर आपके iPhone में Mobile Network का एक भी डंडा न हो इसके बाद भी आप अपने प्रिय जनों के साथ जुड़े रह सकते हैं।
आपको जानकारी के लिए बता देते है कि इस सेवा को iPhones में iOS 18.3 अपडेट के साथ उपलब्ध कराया जाने वाला है। इस अपडेट में iPhones में SpaceX के डायरेक्ट-टू-सेल सैटेलाइट सर्विस का सपोर्ट मिलने वाला है। इस सेवा के लिए हम सभी को Elon Musk की Starlink को धन्यवाद देना चाहिए।
SpaceX की डायरेक्ट-टू-सेल सैटेलाइट सेवा अभी बीटा टेस्टिंग फेज में है, अगर आप इस सेवा का इस्तेमाल एक बीटा टेस्टर के तौर पर करना चाहते थे तो आप इसके लिए दिसंबर महीने में पंजीकरण कर सकते थे। यह सुविधा अभी कुछ चुनिंदा Android 15 स्मार्टफोन्स (Samsung Z Fold, S24 आदि) पर ग्राहकों मिल रही है। वर्तमान में, यह सेवा सिर्फ अमेरिका में T-Mobile के चुनिंदा ग्राहकों के लिए ही शुरू की गई है। इसे अन्य देशों और अन्य जगहों पर आने में कुछ समय लग सकता है।
बीटा टेस्ट में भाग लेने वाले यूज़र्स को यह नोटिफिकेशन मिलना शुरू हो गया है: इस मैसेज में लिखा है कि, “अब आप सैटेलाइट के ज़रिए कहीं से भी टेक्स्टिंग यानि मैसेज आदि भेज सकते हैं।”
Bloomberg की एक रिपोर्ट ऐसा कहती है कि, iPhone यूज़र्स को “iOS 18.3 अपडेट” के लिए सुझाव दिया जा रहा है, ताकि इस सेवा का लाभ लिया जा सके। अपडेट डाउनलोड करने के बाद, सेलुलर डेटा सेटिंग्स में एक नया ऑप्शन आपको नजर आने लगेगा, इस नई सेटिंग को ऑन करके आप इस सेवा का लाभ ले सकते हैं।