New Aadhaar App 2025
UIDAI जल्द ही एक नया QR कोड-इनेबल्ड ई-आधार (e-Aadhaar) सिस्टम लॉन्च करने जा रहा है, जिससे पहचान वेरिफिकेशन के लिए कागजी आधार की ज़रूरत पूरी तरह खत्म हो जाएगी। यह डिजिटल बदलाव देशभर में 2025 के अंत तक लागू होने की उम्मीद है।
नए आधार अपडेट ऐप के ज़रिए लोग अपनी लगभग लगभग सभी पर्सनल डिटेल्स घर बैठे आसानी से चेंज कर सकेंगे। UIDAI के CEO भुवनेश कुमार के मुताबिक, दस लाख स्थापित आधार मशीनों में से करीब 2,000 मशीनें इस समय नए सिस्टम पर माइग्रेट की जा चुकी हैं। जैसे-जैसे यह नया सिस्टम आगे बढ़ने वाला है, वैसे वैसे देश के लोगों कागज पर निर्भरता से निजात मिलती जाने वाली है।
अब नवंबर से आधार धारकों को केवल बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन (फिंगरप्रिंट और आईरिस स्कैन) के लिए नामांकन केंद्र जाना होगा। UIDAI का यह कदम पूरी प्रक्रिया को सीधे, फ़ास्ट और ज्यादा सरल बनाने के साथ-साथ फिजिकल दस्तावेज़ों के झंझट और पहचान की चोरी के जोखिम को काफी कम करता है।
बच्चों की बायोमेट्रिक अपडेट को लेकर भी एजेंसी ने रफ्तार पकड़ ली है। CBSE जैसे शैक्षिक बोर्डों के साथ मिलकर 5 से 7 साल व 15 से 17 साल की उम्र में जरूरी बायोमेट्रिक अपडेट के लिए केंद्रित नामांकन अभियान चलाया जाएगा।
वही, फर्जी दस्तावेज़ों के रिस्क को कम करने की दिशा में भी UIDAI बड़ा कदम उठा रहा है। आधार अपडेट प्रोसेस को जितना आसान बनाया जाएगा, उतना ही रियल एस्टेट या अन्य रजिस्ट्रेशन में कागजी घोटाले कम होंगे। QR कोड-बेस्ड वेरिफिकेशन सिस्टम को फिलहाल सब-रजिस्ट्रार ऑफिस और होटल इंडस्ट्री में पहचान वेरिफिकेशन के सुरक्षित ऑप्शन के तौर पर टेस्ट किया जा रहा है। खास बात यह है कि इसमें प्राइवेसी को सबसे ज्यादा प्राथमिकता दी गई है, पर्सनल डेटा केवल आपकी अनुमति से ही शेयर किया जाएगा।
यह डिजिटल बदलाव न केवल आम नागरिकों के लिए पहचान प्रक्रिया को सुरक्षित और आसान बनाएगा, बल्कि पूरे देश में कागजी दस्तावेज़ों की जटिलता और धोखाधड़ी जैसे खतरों को भी बड़े स्तर पर कम करने वाला है।