SIM-card
बढ़ते दिनों के साथ साथ रिचार्ज प्लान्स भी महंगे होते जा रहे हैं। हम पिछले साल जुलाई में रिचार्ज प्लान्स के दामों को बढ़ते देखा था। हालाँकि, इसके बाद Telecom Regulatory of India TRAI के कहने के बाद सभी टेलीकॉम कंपनियों की ओर से केवल और केवल Voice-only Plans को पेश किया गया था। हालाँकि , अगर कोई भी व्यक्ति इन रिचार्ज प्लान्स को खरीद रहे हैं और अपनी दूसरी सिम में चला रहे हैं तो भी यह सभी यूजर्स के लिए महंगे हैं।
हमने ऐसा देखा है कि बहुत से लोग किसी न किसी अलग अलग कारण से दो सिम कार्ड रखने लगे हैं। कुछ लोग अपने घर में ठीकठाक नेटवर्क के लिए ऐसा करते हैं, हालाँकि कुछ अन्य के लिए कुछ और कारण हो सकता है। हालाँकि, हम यहाँ इन कारणों की चर्चा नहीं करने वाले हैं। हम यहाँ आपको बताने वाले हैं कि ऐसे यूजर्स के लिए ही यह Voice-only Plans लाये गए थे, जिससे वह सिम कार्ड को चला सकें।
हालाँकि, क्या आप जानते हैं कि बिना सिम कार्ड के आप कितने समय के लिए अपने सिम को चालू रख सकते हैं? कई रिचार्ज प्लान्स के साथ ऐसा होता है कि इन्हें रिचार्ज किये बिना भी लम्बे समय तक आप अपनी सिम को Activate रख सकते हैं। इसका मतलब है कि आपको बिना रिचार्ज के भी कुछ सिम के साथ अपनों से जुड़े रहने का मौक़ा मिलता है। असल में, आपको इनकमिंग कॉल और मैसेज आदि मिलते रहते हैं।
अगर आप अपने सिम कार्ड को लगाता 90 दिनों के लिए इस्तेमाल नहीं करते हैं तो यह कंपनी की ओर से बंद कर दिया जाता है। इसका मतलब है कि अगर आपने इसमें कोई रिचार्ज नहीं किया, फिर चाहे वह डेटा हो, कॉलिंग हो या SMS वाला कोई पैक हो। 90 दिन के बाद आप सिम कार्ड के साथ न तो Voice या Video Call कर पायेंगे, आउटगोइंग SMS भी बंद हो जाने वाले हैं, इसके अलावा आपको डेटा यूसेज का भी मौक़ा नहीं मिलने वाला है।
हालाँकि , अगर आपके अकाउंट में 90 दिन वाले पीरियड के आखिर दिन 20 रुपये पड़े हैं तो कंपनी इस पैसे को काट लेने वाली है और अपने आप ही आपकी वैलिडिटी को 30 दिनों के लिए बढ़ा देने वाली है। यह प्रक्रिया अब निरंतर और लम्बे समय तक चलने वाली है, जब तक आपके अकाउंट से 20 रुपये से कम बैलेंस न हो जाये, हालाँकि।, ऐसा चलता रहता है तो आपका नंबर बंद नहीं होने वाला है। अगर ऊपर वाली कंडीशन बनती है तो आपके नंबर को 90 दिन के बाद 30 दिन और जोड़कर बंद कर दिया जाने वाला है।
उदाहरण के लिए मानकर चलिए कि आपका सिम कार्ड बंद हो जाता है, तो भी आप इसे 15 दिन के अंदर फिर से 20 रुपये की फीस देकर शुरू कर सकते हैं। हालाँकि, मानकर चलिए कि आप इस फीस को समय से नहीं दे पाते हैं तो आपका नंबर परमानेंट तौर पर बंद कर दिया जाने वाला है। यह नियम सभी जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया के ग्राहकों के लिए है।