टेक जगत की सबसे बहुप्रतीक्षित अवार्ड समारोह Digit Zero1 Awards की घोषणा कर दी गई है. इसमें कई कैटेगरी में मोबाइल से लेकर लैपटॉप और तमाम टेक से जुड़े गैजेट्स को डिजिट टेस्ट सेंटर में परख कर अवार्ड दिया जाता है. 25 साल से लगातार इस अवार्ड शो की टेक इंडस्ट्री में एक अलग पहचान है.
Digit Zero1 Awards का शुभारंभ केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि टाइम्स नाउ काफी पॉपुलर चैनल है. डिजिट जीरो वन अवॉर्ड को 25 साल हो रहे हैं. यानी लगातार टेक और साइंस में जीरो वन अवार्ड का काफी जलवा है.
आपको बता दें कि Digit Zero1 Awards भारत के सबसे पुराने और बिना किसी भेदभाव वाले गैजेट अवॉर्ड हैं. Digit Zero1 Awards से सबसे अच्छा परफ़ॉर्म करने वाले गैजेट और Best Buy Awards से सबसे ज्यादा वैल्यू-सेंट्रिक गैजेट को पहचान मिलते हैं.
यह साल लगातार 25वां साल होगा जब Digit ने भारतीय कस्टमर के लिए साल के सबसे अच्छा परफॉर्म करने वाले प्रोडक्ट पर रोशनी डाली है. Digit Zero1 अवॉर्ड नोएडा और मुंबई में दो Digit टेस्ट सेंटर पर इंडस्ट्री के सबसे अच्छे बेंचमार्किंग टूल्स का इस्तेमाल करके कड़ी टेस्टिंग के आधार पर तय किए जाते हैं.
पूरे साल, सैकड़ों प्रोडक्ट को हर परफ़ॉर्मेंस वाले पहलू के लिए कई टेस्ट से गुजारा जाता है ताकि यह पता लगाया जा सके कि कौन सा प्रोडक्ट अपने जैसे दूसरे प्रोडक्ट में सबसे अच्छा है. और हर कैटेगरी में सिर्फ एक डिवाइस ही मशहूर Zero1 Award जीतता है.
यह भी पढ़ें: दिसबंर में लॉन्च होने वाले हैं एक से बढ़कर एक धांसू स्मार्टफोन्स, OnePlus से Redmi तक शामिल, देखें लिस्ट