इस जगह कौड़ियों के दाम बिक रहा ये वाला iPhone, कई प्रीमियम एंड्रॉयड फोन, टीवी और लैपटॉप, देखें सेल की सम्पूर्ण डिटेल्स

Updated on 18-Dec-2025

Croma की ओर से साल 2025 की आखिरी और सबसे बड़ी सेल की ‘Cromtastic December Sale’ की घोषणा कुछ दिनों पहले ही कर दी थी, यह सेल 15 दिसंबर 2025 से शुरू हो चुकी है और 4 जनवरी 2026 तक चलने वाली है। इस दौरान स्मार्टफोन्स, लैपटॉप्स, टीवी, वॉशिंग मशीन, एसी समेत कई इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स पर कंपनी की ओर से भारी छूट दी जा रही है। हालांकि, इस सेल में सबसे ज्यादा चर्चा का विषय जो प्रोडक्ट बना हुआ है, वह iPhone 16 है, इस फोन की कीमत की चर्चा इस सेल का अकर्षण बन चुकी है। ऐसा भी कह सकते है कि Croma की साल की सबसे बड़ी सेल में iPhone 16 को बेहद ही सस्ते में खरीदा जा सकता है। इस फोन पर दमदार बैंक ऑफर, एक्सचेंज और कैशबैक के साथ बेहतरीन डिस्काउंट दिए जा रहा हैं, इन सब ऑफर के बाद फोन को केवल और केवल 40,990 रुपये से शुरू होने वाली कीमत में खरीदा जा सकता है। मुझे लगर है कि फोन को इतना सस्ता इसके लॉन्च के बाद पहले कभी सेल नहीं किया गया है।

MacBook पर भी धमाका ऑफर

इसी तरह MacBook Air M4 भी काफी कम दाम में खरीदने के लिए मिल रहा है। इस समय Croma पर इस प्रोडक्ट की कीमत 88,911 रुपये है, लेकिन कैशबैक और एक्सचेंज के बाद इसे आप केवल और केवल 55,911 रुपये से शुरू होने वाले प्राइस में खरीद सकते हैं, इसे इस साल की सबसे बड़ी लैपटॉप डील माना जा सकता है।

iPhone 16 के साथ साथ iPhone 15 भी सस्ते में खरीदने का मौका

स्मार्टफोन्स की बात करें तो iPhone 16 के साथ iPhone 15 पर भी एक दमदार ऑफर दिया जा रहा है। बैंक ऑफर्स व एक्सचेंज के बाद iPhone 15 को खरीदारी 36,490 रुपये की इफेक्टिव कीमत में की जा सकती है। इतना ही नहीं, आप EMI पर भी इस डिवाइस को खरीद सकते हैं, इसे आप 1,604 रुपये प्रतिमाह के प्राइस में खरीद सकते हैं।

Samsung Galaxy S25 Ultra पर भी दमदार ऑफर

प्रीमियम एंड्रॉयड ऑप्शन चाहने वालों के लिए Samsung Galaxy S25 Ultra भी भारी कटौती के बाद 69,999 रुपये से खरीदने के लिए उपलब्ध है। वहीं Samsung Galaxy Z Fold7 की शुरुआती कीमत इस सेल में 99,999 रुपये के आसपास रखी गई है। इसके अलावा Vivo V60 को भी बेजद ही कम प्राइस यानि 23,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है।

MacBook भी मिल रहे कौड़ियों के भाव?

लैपटॉप्स में MacBook Air M4 के अलावा कई AI लैपटॉप्स और गेमिंग लैपटॉप्स पर भी छूट दी जा रही है। अगली पीढ़ी के AI लैपटॉप्स 47,710 रुपये से शुरू हो रहे हैं, जबकि 3050 GFX वाला गेमिंग लैपटॉप 64,950 रुपये में मिल सकता है। Lenovo का i5 लैपटॉप भी इस बार 48,790 रुपये से शुरू है और EMI 4,066 रुपये से शुरू हो रही है। यह सारी कीमतें बैंक डिस्काउंट, एक्सचेंज ऑफर्स और कैशबैक के बाद की इफेक्टिव कीमतें हैं, इसलिए दाम स्टोर और शहर के हिसाब से थोड़ा बदल भी सकते हैं।

TVs भी मिल रहे हैं बेहद सस्ते

टीवी सेक्शन में भी Croma ने कई आकर्षक ऑफर दिए हैं। Samsung का 75-इंच Smart UHD TV इस सेल में 62,990 रुपये के प्राइस में खरीदने के लिए मिल रहा है, जबकि Croma के अपने ब्रांड की 55-इंच UHD Google TV की शुरुआती कीमत 29,990 रुपये रखी है। 43-इंच Croma Google TV भी 18,490 रुपये में लिया जा सकता है, और EMI की सुविधा भी आसानी से मिल रही है।

यह भी पढ़ें: नए लॉन्च हुए OnePlus 15R को कांटे की टक्कर देते हैं ये 5 बेहतरीन फोन, चौथे नंबर वाले के कैमरा ने लूट ली महफ़िल

Ashwani Kumar

Ashwani Kumar has been the heart of Digit Hindi for nearly nine years, now serving as Senior Editor and leading the Vernac team with passion. He’s known for making complex tech simple and relatable, helping millions discover gadgets, reviews, and news in their own language. Ashwani’s approachable writing and commitment have turned Digit Hindi into a trusted tech haven for regional readers across India, bridging the gap between technology and everyday life.

Connect On :