Computex 2025 लाइव हो चुका है. इस दौरान दिग्गज टेक कंपनियां कई इनोवेटिव टेक्नोलॉजी का प्रदर्शन कर रही हैं. चिप बनाने वाली पॉपुलर कंपनी Qualcomm ने भी Computex 2025 में अपने कीनोट स्पीच के दौरान कई इनोवेटिव टेक्नोलॉजी का प्रदर्शन किया है,
इसमें AI-पावर्ड कंप्यूटिंग, एज इंटेलिजेंस और नेक्स्ट-जेनरेशन PC एक्सपीरियंस शामिल हैं. कंपनी ने यह भी ऐलान किया कि उसका Snapdragon Summit 23 से 25 सितंबर 2025 को होगा. Qualcomm ने Snapdragon 8 Elite 2 SoC की पुष्टि की है. इसके अलावा कंपनी ने Snapdragon X Series और Windows Copilot+ PCs अपडेट्स की भी जानकारी दी है.
कंपनी ने बताया कि वह NVIDIA के साथ मिलकर डेटा सेंटर्स में विस्तार करने वाली है. आइए, आपको Qualcomm की सभी घोषणाओं के बारे में विस्तार से बताते हैं.
Qualcomm ने Snapdragon 8 Elite 2 को पेश किया, जो इसका अगली पीढ़ी का मोबाइल प्लेटफॉर्म है. यह स्मार्टफोन्स और अन्य पोर्टेबल डिवाइसेज के लिए डिजाइन किया गया है. इसमें परफॉर्मेंस, पावर एफिशिएंसी और AI प्रोसेसिंग में सुधार पर फोकस है. यह चिप खास तौर पर ऑन-डिवाइस AI टास्क्स के लिए बनाई गई है और इसमें NPU (Neural Processing Unit) आर्किटेक्चर इंटीग्रेटेड है.
खासियतें:
लॉन्च और उपलब्धता: Snapdragon 8 Elite 2 इस साल के अंत में डेब्यू कर सकता है. इसके अक्टूबर 2025 से Xiaomi, OnePlus, Realme और Motorola जैसे ब्रांड्स के स्मार्टफोन्स में दिखने की उम्मीद है. यह चिप Snapdragon Summit 2025 (23-25 सितंबर, हवाई) में शोकेस होगी. यह चिप Qualcomm की AI स्मार्टफोन्स और एज AI में लीडरशिप को मजबूत करेगी, जो Apple A18 Pro (4.04 GHz) से तेज 4.32 GHz पीक स्पीड ऑफर करती है.
Qualcomm ने Snapdragon X Series की रिलीज के एक साल बाद इसके Windows इकोसिस्टम में अपनाए जाने की जानकारी दी. CEO Cristiano Amon के अनुसार, 85 से ज्यादा डिजाइन्स को टॉप PC मैन्युफैक्चरर्स सपोर्ट कर रहे हैं. साल 2026 तक 100 से ज्यादा डिवाइस आने की उम्मीद है. ये PCs AI-बेस्ड वर्कलोड्स के लिए डिजाइन किए गए हैं और Windows Copilot+ पर चलते हैं. जिसमें बैटरी परफॉर्मेंस और थर्मल एफिशिएंसी खास फीचर्स हैं.
Microsoft के CEO Satya Nadella ने इस कीनोट में हिस्सा लिया और बताया कि Snapdragon X Series ने AI-नेटिव Windows एक्सपीरियंस को हकीकत बनाया है. उन्होंने आगे बताया कि Snapdragon X प्लेटफॉर्म्स अब 1,400 गेम्स और 750 से ज्यादा ऐप्स (क्रिएटिव और प्रोडक्टिविटी टूल्स) को सपोर्ट करते हैं. Snapdragon X Elite इस साल के अंत में Fortnite को सपोर्ट करेगा, जो गेमिंग में इसकी क्षमता को दर्शाता है.
Lenovo ThinkPad T14s Gen 6 जैसे डिवाइस ने 21 घंटे 3 मिनट की बैटरी लाइफ का रिकॉर्ड बनाया है. उम्मीद की जा रही है कि Qualcomm अगली पीढ़ी में 24-घंटे बैटरी लाइफ का लक्ष्य रखता है.
ASUS Zenbook A14 (दुनिया का सबसे हल्का 14-इंच Copilot+ PC, 32 घंटे बैटरी लाइफ), Acer, HP, Microsoft और Samsung के लैपटॉप्स लॉन्च किए गए.
Snapdragon X Elite 2: Qualcomm ने Snapdragon X Elite 2 (कोडनेम: Project Glymur) की झलक दी, जो Oryon V3 कोर्स और 60-80 TOPS NPU के साथ आएगा. यह 2026 में Microsoft Surface जैसे डिवाइसेज में दिख सकता है.
क्यों खास है? Snapdragon X Series ने Copilot+ PCs को $600 की रेंज तक पहुंचाया, जिससे AI PCs ज्यादा किफायती और यूजर्स के लिए सुलभ हो गए हैं.
Qualcomm ने Advantech के साथ साझेदारी की घोषणा की, जिसमें Dragonwing प्लेटफॉर्म को एज AI डिवाइसेज जैसे AI कैमरास, स्मार्ट पैनल्स, और एंबेडेड मॉड्यूल्स में इंटीग्रेट किया जाएगा. QCS6490, IQ8, और IQ9 चिपसेट्स का इस्तेमाल इंडस्ट्रियल एप्लिकेशन्स जैसे स्मार्ट सिटी, रिटेल, और मैन्युफैक्चरिंग में होगा.
डेवलपर टूल्स: Advantech का EdgeAI SDK, Qualcomm के enablement platforms के साथ इंटीग्रेट होगा, जो लो-कोड और नो-कोड मॉडल डेवलपमेंट को आसान बनाएगा. यह साझेदारी ऑन-डिवाइस AI प्रोसेसिंग को बढ़ावा देगी, जिससे डेटा प्राइवेसी और रियल-टाइम प्रोसेसिंग बेहतर होगी. यह कोलैबोरेशन Qualcomm की एज AI में स्थिति को मजबूत करता है, जो इंडस्ट्रियल और कमर्शियल सेक्टर्स में AI को सुलभ बनाता है.
NVIDIA के साथ डेटा सेंटर्स में विस्तार
Qualcomm ने NVIDIA के साथ साझेदारी कर डेटा सेंटर्स में अपनी कस्टम CPU टेक्नोलॉजी को लाने की घोषणा की. यह Qualcomm का एज कंप्यूटिंग से बाहर निकलकर क्लाउड और डेटा सेंटर मार्केट में बड़ा कदम है.
Qualcomm के कस्टम डेटा सेंटर CPUs NVIDIA NVLink Fusion के साथ कम्पैटिबल होंगे, जो NVIDIA की रैक-स्केल आर्किटेक्चर के साथ हाई-परफॉर्मेंस और एनर्जी-एफिशिएंट कंप्यूटिंग को सपोर्ट करेंगे. यह साझेदारी Qualcomm की Nuvia एक्विजिशन से शुरू हुई, जिसका मकसद डेटा सेंटर CPUs डेवलप करना था.
इससे डेटा सेंटर्स में AI वर्कलोड्स और हाई-परफॉर्मेंस कंप्यूटिंग के लिए ARM-बेस्ड सॉल्यूशन्स लाना है. Qualcomm का डेटा सेंटर मार्केट में प्रवेश Intel और AMD जैसे दिग्गजों को चुनौती दे सकता है, खासकर ARM-बेस्ड आर्किटेक्चर की बढ़ती डिमांड के बीच.
यह भी पढ़ें: Google Maps पर केवल ब्लू-ग्रीन, रेड और येलो ही नहीं, होते हैं ये कलर भी..मतलब जान लिया तो सुपर-फास्ट हो जाएगी यात्रा