Cloudflare down again today massive outage face Netizens flood X with complaints
पिछले महीने हुए बड़े आउटेज के बाद एक बार फिर Cloudflare डाउन हो गया है, जिससे हज़ारों यूज़र्स अलग-अलग ऐप्स और वेबसाइट्स एक्सेस नहीं कर पा रहे हैं। इस बार आउटेज का असर खासतौर पर Canva और Blinkit जैसी पॉपुलर सर्विसेज़ पर देखने को मिल रहा है, जहां यूज़र्स को लॉगिन और पेज लोड होने में गंभीर दिक्कतें हो रही हैं।
Cloudflare ने अपने आधिकारिक स्टेटस पेज पर इस बात की पुष्टि की है कि फिलहाल Cloudflare Dashboard और उससे जुड़े APIs में तकनीकी गड़बड़ी सामने आई है। कंपनी के अनुसार, जो कस्टमर्स डैशबोर्ड या API सर्विसेज़ पर निर्भर हैं, वहां रिक्वेस्ट फेल हो सकती हैं या स्क्रीन पर बार-बार एरर मैसेज दिखाई दे सकते हैं।
यह परेशानी उस समय सामने आई है जब Cloudflare के डेट्रॉइट (DTW) डेटा सेंटर में शेड्यूल्ड मेंटेनेंस चल रहा था। यह मेंटेनेंस सुबह 09:00 UTC (2:30 PM IST) पर शुरू हुआ और 13:00 UTC (6:30 PM IST) तक चलने की जानकारी दी गई है। इस दौरान एक जगह के ट्रैफिक दूसरे नेटवर्क पर रीरूट किए जा रहे हैं, जिससे लेटेंसी बढ़ने और कुछ इंटरफेस अस्थायी रूप से डाउन होने की स्थिति बनी हुई है।
Cloudflare ने हालांकि साफ तौर पर यह नहीं कहा है कि आउटेज सीधे उसी मेंटेनेंस से जुड़ा हुआ है या नहीं, लेकिन कई क्षेत्रों से लगातार यूज़र्स रिपोर्ट कर रहे हैं कि Cloudflare बेस्ड वेबसाइट्स और ऐप्स खुलने में समस्या आ रही है। कंपनी ने इस गड़बड़ी को ‘Internal Service Degradation’ बताया है, जिससे यह हिंट मिल रहा है कि कि मामला केवल नॉर्मल मेंटेनेंस तक सीमित नहीं हो सकता है।
दिलचस्प बात यह है कि ChatGPT, Gemini और कुछ अन्य प्लेटफॉर्म जो Cloudflare इंफ्रास्ट्रक्चर का इस्तेमाल करते हैं, फिलहाल सही तरह से काम कर रहे हैं, जबकि Canva और Blinkit जैसी सर्विसेज पूरी तरह प्रभावित हैं। इसके अलावा आउटेज ट्रैक करने वाली वेबसाइट Downdetector खुद भी इस समस्या से जूझती नजर आ रही है।
पिछले महीने भी Cloudflare को बड़े पैमाने पर आउटेज का सामना करना पड़ा था, जब लाखों यूज़र्स और सैकड़ों बिज़नेस की वेबसाइट्स और ऐप्स अचानक बंद हो गए थे। बाद में कंपनी ने माना था कि वह गड़बड़ी एक इंटरनल टेक्निकल एरर की वजह से हुई थी।
इस बार भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (Twitter) पर यूज़र्स ने हालात पर मीम्स की बौछार कर दी है। जहां एक तरफ लोग अपनी नाराज़गी जता रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ इस अचानक आए डिजिटल संकट को लेकर मज़ेदार पोस्ट और मीम्स शेयर कर माहौल को हल्का करते भी नज़र आ रहे हैं।