Google Chrome यूजर्स एक बार फिर सावधान हो जाइए. अगर आप भी अपना सारा काम, बैंकिंग से लेकर ब्राउजिंग तक क्रोम पर ही करते हैं तो यह खबर आपके लिए एक बड़ा रेड अलर्ट है. भारत सरकार की साइबर सुरक्षा एजेंसी, CERT-In ने इस महीने (अक्टूबर 2025) क्रोम के लिए एक और ‘हाई-सेवेरिटी’ वाली चेतावनी जारी की है.
इस बार, क्रोम में एक ऐसी खतरनाक खामी पाई गई है जिसका फायदा उठाकर हैकर्स सिर्फ एक फर्जी वेबसाइट के जरिए आपके कंप्यूटर को निशाना बना सकते हैं. यह खतरा Windows, Mac, और Linux, सभी यूजर्स के लिए है. आइए, जानते हैं कि यह नया खतरा क्या है और इससे बचने के लिए आपको तुरंत क्या करना चाहिए.
सिक्योरिटी एजेंसी (CERT-In) ने अपनी चेतावनी में बताया है कि क्रोम ब्राउजर के एक बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्से, V8, में ‘Inappropriate implementation’ की खामी पाई गई है.
अब आप सोच रहे होंगे कि यह V8 क्या है? आसान भाषा में, V8 वह इंजन है जो क्रोम में JavaScript को चलाता है. यह वही टेक्नोलॉजी है जो ज्यादातर वेबसाइट्स को इंटरैक्टिव बनाती है, जैसे फॉर्म भरना, वीडियो चलाना या गेम्स. इस खामी का मतलब है कि V8 इंजन में एक ऐसी गड़बड़ है जिसका फायदा हैकर्स उठा सकते हैं.
खतरा यह है कि एक ‘रिमोट अटैकर’ (यानी दूर बैठा हैकर) इस खामी का फायदा उठाने के लिए एक खास तरह का ‘स्पेशली क्राॉफ्टेड वेब पेज’ (फर्जी या गलत उद्देश्य वेबसाइट) बना सकता है. अगर हैकर किसी तरह आपको उस वेबसाइट पर क्लिक करने के लिए राजी कर लेता है, तो वह आपके सिस्टम पर मनमाना कोड चला सकता है.
इसका मतलब है कि वह आपके कंप्यूटर पर कंट्रोल पा सकता है, आपकी संवेदनशील जानकारी (जैसे पासवर्ड, बैंकिंग डिटेल्स) चुरा सकता है, या आपके सिस्टम में मैलवेयर इंस्टॉल कर सकता है. यह खतरा इसलिए भी बड़ा है क्योंकि क्रोम का इस्तेमाल पर्सनल और बिजनेस, दोनों कामों के लिए करोड़ों लोग करते हैं.
यह सुरक्षा जोखिम Windows, macOS या Linux मशीन पर क्रोम का उपयोग करने वाले किसी भी व्यक्ति के लिए है. CERT-In ने स्पष्ट रूप से उन वर्जन्स के बारे में बताया है जिन पर यह खतरा है. अगर आप नीचे दिए गए वर्जन्स से पुराना कोई भी वर्जन इस्तेमाल कर रहे हैं, तो आप तुरंत खतरे की जद में हैं.
Windows और Mac के लिए: Google Chrome का 141.0.7390.122/.123 से पहले का कोई भी वर्जन.
Linux के लिए: Google Chrome का 141.0.7390.122 से पहले का कोई भी वर्जन.
अगर आपका सिस्टम (Windows या Mac) इनमें से किसी भी पुराने क्रोम वर्जन पर चल रहा है, तो आपको इसे तुरंत अपडेट करने की जरूरत है.
अब जब आप खतरे के बारे में जान गए हैं, तो सबसे जरूरी काम है इससे बचना. और इसका तरीका बहुत ही आसान है – अपने Chrome ब्राउजर को तुरंत अपडेट करें. Google को इन समस्याओं के बारे में पता है और उसने इसे ठीक करने के लिए एक नया वर्जन (सिक्योरिटी पैच) पहले ही जारी कर दिया है. अपडेट करने के लिए यह स्टेप्स फॉलो करें.
यह भी पढ़ें: शशि थरूर गले में लटका रहता है ये खास डिवाइस, जानें क्या करता है काम, खासियत जान अभी कर देंगे ऑर्डर