PM Narendra Modi ने पूरे देश में BSNL 4G के शुरू होने की सबसे बड़ी घोषणा कर दी है। इसका मतलब है कि अब देश में सभी के पास BSNL 4G चलाने का बड़ा अवसर है। जिस नेटवर्क का इंतज़ार लम्बे समय से किया जा रहा था, आख़िरकार उसे सितम्बर 2025 में शुरू कर दिया गया है। हालाँकि, BSNL 4G नेटवर्क देश के कुछ हिस्सों में पहले से दिया जा रहा था, लेकिन अब इसे पूरे देश में ही शुरू कर दिया गया है।
अगर आप BSNL 4G को अपने फोन में इस्तेमाल करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अपने फोन में एक सेटिंग करनी होगी, जैसे ही इस सेटिंग को आप एनेबल कर लेते हैं तो बीएसएनएल 4जी आपके फोन में दौड़ने वाला है। जानकारी के लिए बता देते है कि इन्टरनेट पर ऐसी कई खबरें चल रही हैं, जो कहती हैं कि BSNL 4G नेटवर्क पर 50Mbps की स्पीड मिल रही है। ऐसे में जाहिर तौर पर यह Reliance Jio, Airtel और Vodafone Idea के लिए मुसीबत हो सकती है। आइये अब जानते है कि अगर आप BSNL SIM का इस्तेमाल करते हैं तो कैसे आप अपने फोन में BSNL 4G को चला सकते हैं।
अगर आप अपने फोन में BSNL 4G नेटवर्क को इस्तेमाल करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको आपको एक BSNL 4G SIM की जरूरत होने वाली है। अगर आप अभी भी BSNL 2G या BSNL 3G का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपको BSNL 4G पर अपग्रेड करना होगा। यानी आपको BSNL का 4G SIM Card खरीदना होगा। अगर आप सिम खरीदना चाहते हैं तो आपको eKYC प्रोसेस को पूरा करना होगा, इसके लिए आप BSNL या MTNL के ऑफिस जा सकते हैं, या आधिकारिक पार्टनर भी इस काम को आपके लिए कर सकते हैं। आइये अब जानते है कि फोन में 4G नेटवर्क का इस्तेमाल कैसे किया जा सकता है।
अगर आपने BSNL 4G SIM खरीद लिया है, दूसरे शब्दों में कहें तो अगर आपने BSNL 4G SIM पर अपग्रेड कर्ण लिया है तो आपको अपने फोन में केवल एक सेटिंग को एनेबल करना है, इसके बाद आप BSNL 4G नेटवर्क को इस्तेमाल कर पायेंगे।