भारत की सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL (भारत संचार निगम लिमिटेड) 27 सितंबर 2025 से पूरे देश में अपनी 4G सेवाएं लॉन्च करने जा रही है। इस बड़े ऐलान की पुष्टि BSNL के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर ए. रॉबर्ट जे. रवि ने Bharat Digital Infra Summit 2025 के दौरान की है।
उन्होंने कहा, “यह हमारी स्वदेशी तकनीक है, जिसे हम 27 सितंबर को पूरे देश में शुरू करने जा रहे हैं।”
BSNL ने अपने आधिकारिक X (Twitter) अकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा:
“तैयार हो जाओ, भारत! 27 सितंबर को BSNL भारत को जोड़ने के तरीके को बदलने जा रहा है। स्वदेशी डिजिटल भारत का नया अध्याय शुरू हो रहा है।”
BSNL ने अपने 4G नेटवर्क की शुरुआत दिल्ली-एनसीआर में कर दी है। कंपनी के मुताबिक, 4G-कम्पैटिबल डिवाइस वाले यूजर्स अब BSNL सिम का इस्तेमाल करके 4G नेटवर्क एक्सेस कर सकते हैं। इसके लिए कंपनी ने पार्टनर नेटवर्क एक्सेस एग्रीमेंट किया है, जिससे पुराने BSNL यूजर्स को नई सर्विस का फायदा मिल सके।
अगर आप BSNL का नया 4G SIM लेना चाहते हैं तो इसे BSNL और MTNL कस्टमर सर्विस सेंटर्स या ऑथराइज्ड रिटेलर्स से eKYC प्रक्रिया पूरी करके प्राप्त कर सकते हैं।
देशभर में 4G सेवाओं के विस्तार के लिए BSNL ने 25,000 करोड़ रुपये का निवेश किया है। इस निवेश के तहत पूरे भारत में 1 लाख 4G मोबाइल टावर लगाए गए हैं। कंपनी का लक्ष्य है कि आगे 1 लाख अतिरिक्त टावर और स्थापित किए जाएं ताकि कवरेज और बेहतर हो सके।
इसके अलावा, TCS और C-DOT के साथ साझेदारी में BSNL ने 4G नेटवर्क इक्विपमेंट का निर्माण किया है। BSNL अपने नेटवर्क इंफ्रास्ट्रक्चर को और मजबूत करने के लिए 47,000 करोड़ रुपये अतिरिक्त निवेश करने की योजना भी बना रहा है।
BSNL के 4G लॉन्च के साथ ही भारत ने 6G तकनीक की दिशा में भी कदम बढ़ा दिए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में लाल किले से अपने भाषण में कहा कि भारत 6G सेवाओं को “मिशन मोड” में विकसित कर रहा है और लक्ष्य है कि भारत दुनिया के शुरुआती देशों में शामिल हो जो 6G नेटवर्क लॉन्च करें।
27 सितंबर से BSNL का 4G नेटवर्क पूरे देश में एक्टिव हो जाएगा। स्वदेशी तकनीक पर आधारित यह लॉन्च न केवल BSNL की तकनीकी क्षमता को दर्शाता है, बल्कि डिजिटल इंडिया मिशन को भी मजबूत करेगा। दिल्ली-एनसीआर से शुरुआत करने के बाद जल्द ही पूरे देश के यूजर्स तेज और भरोसेमंद इंटरनेट स्पीड का आनंद ले पाएंगे।
जाहिर है कि यह खबर जहां ग्राहकों के लिए नई सौगात लेकर आ रही है, वहीँ एयरटेल-जियो और वोडाफोन आइडिया के लिए यह खबर अच्चा संकेत नहीं है। असल में, जहां सभी कंपनी अपने अपने रिचार्ज प्लान्स के दाम बढ़ा चुकी हैं, वहां एकमात्र BSNL की ही ऐसा टेलीकॉम प्लेयर है, जिसने अपने प्लान्स के दाम नहीं बढ़ाये हैं। हालाँकि, कंपनी के पास 4G न होने के चलते ग्राहकों को BSNL का रुख करने में कुछ दिक्कते आ रही होंगी, लेकिन जाहिर तौर पर अब जब BSNL के पास BSNL 4G होने वाला है, तो इससे BSNL की ओर ज्यादा से ज्यादा ग्राहक मुड़ने वाले हैं। ऐसे में हो सकता है कि Reliance Jio के साथ साथ Airtel और Vodafone Idea को भी बड़ी टक्कर मिल सकती है, बड़ा नुकसान भी हो सकता है। अब देखना होगा कि 27 सितम्बर को क्या होने वाला है।
यह भी पढ़ें: Amazon सेल में लगी iPhone लवर्स की लॉटरी, ये वाला फोन हुआ सोच से भी सस्ता, धड़ाधड़ खरीद रहे लोग