निरतंर आपके फोन पर आने वाले स्पैम कॉल और प्रोमोशनल मैसे, कॉल आपके सिर का दर्द बन गए हैं। भारत में इस तरह की समस्या से लगभग लगभग हर मोबाइल यूजर जूझ रहा है। आपको आए दिन कोई न कोई कॉल करके कहता है कि ये वाला क्रेडिट कार्ड ले लो, आपको ये इन्श्योरेन्स खरीद लेना चाहिए, आपको लोन चाहिए तो हम आपको दे सकते हैं, आदि आदि। आप चाहे या न चाहे इस तरह के कॉल आपको दिन में 10-15 बार तो आ ही जाते हैं, आपको लगता है कि यह जरूरी कॉल हो सकता है तो आप ऐसे कॉल आदि को उठा भी लेते हैं। हालांकि, जैसे ही आपको सामने वाले की आवाज सुनाई देती है तो आप गुस्से से भर जाते हैं। हालांकि TRAI की ओर से इस समस्या को दूर करने के लिए कुछ कदम उठाए गए हैं। आइए जानते है कि आप ऐसे कॉल और मैसेज आदि के लिए क्या कर सकते हैं।
असल में आपके लिए एक अच्छी खबर है। आपको इस समस्या से जिसके बारे में हम ऊपर जिक्र कर रहे अब ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है। अगर आप Airtel, Vi या Reliance Jio के अलावा BSNL के ग्राहक हैं तो आप ऐसे कॉल और मैसेज आदि को बड़ी ही आसानी से ब्लॉक कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपने फोन पर DND यानि Do Not Disturb Service को शुरू कर देना है। यह सेवा एकदम फ्री है और सरकार द्वारा सपॉर्टिड भी।
यह भी पढ़ें: Vi का बड़ा कदम: अब ना कटेगा कॉल, ना रुकेगी वीडियो, कंपनी ने इस जगह शुरू की फ्री मोबाइल सेवा
DND को आप किसी भी नेटवर्क पर केवल एक मैसेज भेजकर शुरू कर सकते हैं। इसके लिए आपको केवल START 0 लिखकर इस मैसेज को 1909 पर अपने Mobile से भेज देना है। इसके बाद आपको एक कंफर्मेशन मैसेज जल्द ही मिल जाने वाला है, जो आपको इस बार की जानकारी देगा कि आप कुछ स्टेप्स को फॉलो करके इस सेवा को शुरू कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Motorola Edge 50 Pro 5G का प्राइस गिरा धड़ाम, नए प्राइस खरीदने वाला है, अभी चेक करें कहाँ से खरीदना है