उत्तर भारत के कुछ शहरों में हवा की क्वालिटी लगातार बिगड़ती जा रही है। कई जगहों पर AQI (Air Quality Index) ‘खतरनाक’ स्तर पर पहुँच चुका है। State of Global Air 2025 रिपोर्ट के अनुसार, भारत में वायु प्रदूषण से होने वाली मौतें अन्य मामलों के मुकाबले ज्यादा हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि केवल बाहरी हवा ही नहीं, बल्कि घर के अंदर की हवा भी उतनी ही प्रदूषित होती जा रही है, खासकर शहरी इलाकों में, जहां लोग अपना 90% समय घर या ऑफिस के अंदर बिताते हैं। ऐसे में एयर प्यूरीफायर अब लक्ज़री नहीं बल्कि ज़रूरत बन चुके हैं, इनके माध्यम से ही लोग अपने स्वास्थ्य को ठीकठाक रख सकते हैं, ऐसा भी कह सकते है कि वायु प्रदूषण से होने वाले नुकसान से अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा कर सकते हैं।
एयर प्यूरीफायर चुनते समय कुछ महत्वपूर्ण बातों का ध्यान रखना बेहद ज़रूरी है। सबसे पहले, ऐसा मॉडल चुनें जो अल्ट्रा-फाइन कणों (PM0.1) को भी साफ कर सके, क्योंकि ये सूक्ष्म प्रदूषक फेफड़ों में गहराई तक जा सकते हैं और रक्त प्रवाह में भी प्रवेश कर सकते हैं।
दूसरा, अपने कमरे के साइज़ के अनुसार कवरेज और एयर सर्कुलेशन वाला मॉडल ही चुनें। कई सस्ते डिवाइस केवल एक दिशा में हवा फेंकते हैं जिससे पूरे कमरे में हवा समान रूप से साफ नहीं हो पाती।
तीसरा, अगर आप एयर प्यूरीफायर को अपने घर के छोटे कमरे या बेडरूम में उपयोग कर रहे हैं, तो हल्के और पोर्टेबल एयर प्यूरीफायर बेस्ट ऑप्शन हो सकते हैं। वहीं बड़े हॉल या ड्रॉइंग रूम के लिए बड़े और हाई-कैपेसिटी मॉडल ज़रूरी हैं, भले ही उनका वजन ज़्यादा हो।
चौथा, नॉइज़ लेवल पर भी ध्यान दें, एयर प्यूरीफायर लगातार चलने पर सबसे अच्छा काम करते हैं, इसलिए ऐसा मॉडल चुनें जो शांत और प्रभावी दोनों हो, ताकि नींद या काम में बाधा न पड़े।
पाँचवां, आज के समय में स्मार्ट फीचर्स भी अहम हो गए हैं। कई आधुनिक एयर प्यूरीफायर में ऑटो मोड जैसे फीचर्स होते हैं जो रियल टाइम में हवा की क्वालिटी के अनुसार अपने आप ही सेटिंग चेंज कर लेते हैं। इससे यूजर को बार-बार सेटिंग बदलने की जरूरत नहीं पड़ती।
दिल्ली जैसे शहरों में जहां प्रदूषण का स्तर कभी भी बढ़ सकता है, वहां एक ऐसा एयर प्यूरीफायर चुनना जो फाइन पार्टिकल्स हटाने में सक्षम हो, कमरे के साइज़ के अनुसार काम करे, शांत तरीके से ऑपरेट करे, और स्मार्ट फीचर्स से लैस हो, आपकी सेहत और आराम दोनों की रक्षा कर सकता है।
यह भी पढ़ें: एक ही सीन में पैरों तले खिसक जाएगी जमीन, Maharaja-Drishyam की बाप है ये वेब सीरीज