air purifier in india under 10000
सर्दियों में बढ़ते प्रदूषण ने एक बार फिर कई भारतीय शहरों की एयर क्वालिटी को जहरीला और खतरनाक बना दिया है, और ऐसे समय में लोग किफायती और बेहद प्रभावी एयर प्यूरीफायर खरीदने में जुट गए हैं या ढूंढ रहे हैं, आसान शब्दों में कहीं जो एक ऐसा एयर प्यूरीफायर जो सस्ते में तो आता ही हो, इसके अलावा सबसे दमदार फीचर और अपने काम में माहिर हो। इस समय ऑनलाइन और ऑफलाइन प्लेटफॉर्म्स पर ब्लैक फ्राइडे सेल चल रही है, ऐसे में इनमें आपको सबसे बेहतरीन डिस्काउंट भी मिल रहा है, ऐसे में कुछ सबसे बेहतरीन एयर प्यूरीफायर आपको 10000 रुपये के अंदर की कीमत में मिल जाने वाले हैं। इन एयर प्यूरीफायर को आप अपने घर के किसी भी कमरे में, ऑफिस में या अपने लिविंग एरिया में इस्तेमाल कर सकते हैं। इस समय इन एयर प्यूरीफायर्स को आप बाजार में मौजूद सबसे भरोसेमंद ऑप्शन्स के तौर पर देख सकते हैं। लिस्ट के ज्यादातर मॉडल अपनी लोएस्ट प्राइस के कारण नहीं, बल्कि रेटिंग्स और परफॉर्मेंस के आधार पर आज भी सबसे ज़्यादा सर्च किए जाने वाले एयर प्यूरीफायर हैं।
इस लिस्ट का पहला एयर प्यूरीफायर Honeywell Air Touch V2 है, जिसकी कीमत 8,397 रुपये है और यह 388 sq ft तक के कमरे में बढ़िया काम करता है। इसमें 4-स्टेज फिल्ट्रेशन मिलता है, Sponge pre-filter, H13 HEPA, silver-ion anti-H1N1 लेयर और activated carbon भी इसका हिस्सा है। इसकी CADR रेटिंग 250 m³/h है, और 32.5 dB की कम नॉइज़ इसे बेडरूम के लिए और भी उपयुक्त बनाती है।
लिस्ट में दूसरा ऑप्शन है Acerpure Cool AC530, जिसकी कीमत 9,999 रुपये है। कवरेज 363 sq ft तक जाता है और HEPA 13 + silver ion coating वाला फिल्टर डस्ट और माइक्रोब्स से लड़ने में मदद करता है। CADR स्पष्ट नहीं बताया गया है, लेकिन ब्रांड के C2 मॉडल जैसा परफॉर्मेंस इसमें भी मिलने की संभावना है। खास बात है इसका powerful circulation fan, जो 16 मीटर तक हवा पहुंचा सकता है और 80°–90° स्विंग सपोर्ट करता है।
इस लिस्ट में अगला नाम Eureka Forbes Air Purifier 230 का है, जो 7,310 रुपये के प्राइस में खरीदा जा सकता है, इसे 310 sq ft तक के कमरों के लिए अच्छा ऑप्शन कहा जा सकता है। इसमें 4-स्टेज फिल्टर और 230 m³/h CADR के साथ बेहतरीन परफॉरमेंस मिलती है। हालांकि इसमें ioniser भी लगा है, लेकिन यह ozone-free है या नहीं, इस बारे में जानकारी स्पष्ट तौर पर सामने नहीं आई है। फिर भी यह मॉडल साइलेंट ऑपरेशन के लिए पसंद किया जाता है।
लिस्ट के अगले प्रोडक्ट के तौर पर आप शांत और भरोसेमंद एयर प्यूरीफायर के तौर पर Sharp FP-J30M-BK को देख सकते हैं, यह 6,499 रुपये के प्राइस में एक दमदार ऑप्शन है। 250 sq ft कवरेज, 180 m³/h CADR और Sharp की प्लाज़्माक्लस्टर आयन टेक्नोलॉजी इसे लंबे समय के लिए प्रोडक्ट को इस्तेमाल करने वाले यूजर्स के बीच लोकप्रिय बनाती है। सिर्फ 23 dB की लो नॉइज़ लेवल इसे नाइट-यूज़ के लिए बेहतरीन बनाती है।
अगले और आखिर ऑप्शन के तौर पर इस लिस्ट में LEVOIT Core Mini भी शामिल किया गया है, इसकी कीमत 5,990 रुपये है। छोटे कमरों या पर्सनल स्पेस के लिए यह 183 sq ft advertised coverage के साथ आता है। CADR 78 m³/h है, लेकिन 7W की बेहद कम बिजली खपत और 360° VortexAir 3.0 टेक्नोलॉजी इसे डेस्क, बेडसाइड या छोटे स्टडी रूम के लिए बेस्ट ऑप्शन बना देती है। इसकी सबसे बड़ी खास बात यह है कि यह पूरी तरह ozone-free है।
कम बजट में एयर प्यूरीफायर चुनते समय सबसे महत्वपूर्ण है कमरे का साइज़ और इसके अनुसार CADR चुनना। 250 m³/h बड़े कमरों के लिए जरूरी है, जबकि 100–200 m³/h छोटे बेडरूम के लिए सही कहा जा सकता है। इसके साथ फिल्टर की क्वालिटी, रिप्लेसमेंट कॉस्ट, नॉइज़ लेवल और बिजली की खपत को भी ध्यान में रखना जरूरी है, इन सभी ऑप्शन्स में ये बैलेंस होना अच्छा होने वाला है।
यह भी पढ़ें: सरहद पार से आने वाले ड्रोन्स की आई शामत.. अब घात लगाकर मारेगा भारत का Indrajaal Ranger, देखें खासियत