भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के बीच WhatsApp पर एक फर्जी मैसेज वायरल हो रहा है. इस मैसेज में दावा किया गया कि ATM 2-3 दिन तक बंद रहेंगे. भारत सरकार ने इस दावे की जांच की और इसे फर्जी करार दिया. सरकार ने स्पष्ट किया कि ATM सामान्य रूप से काम करते रहेंगे और लोगों से अनवेरिफाइड मैसेज शेयर न करने की अपील की.
सरकार ने कहा, “एक वायरल WhatsApp मैसेज दावा करता है कि ATM 2-3 दिन तक बंद रहेंगे. यह मैसेज फर्जी है. ATM सामान्य रूप से काम करेंगे. बिना सत्यापन के मैसेज शेयर न करें.” ATM से बैंक ग्राहक कभी भी पैसे निकाल सकते हैं, के बारे में ऐसी फर्जी खबरें पैनिक फैला सकती हैं. इससे बैंकों में लंबी कतारें लग सकती हैं और उनका काम प्रभावित हो सकता है. इस वजह से यूजर्स को सलाह दी गई कि ऐसी खबरों को बैंक से सीधे सत्यापित करें और बिना जांच के फॉरवर्ड न करें.
पाकिस्तान, जो नाकाम हवाई हमलों और पाकिस्तानी सेना-आतंकी गठजोड़ के उजागर होने से बैकफुट पर है. अब डिजिटल स्पेस में प्रचार युद्ध छेड़ रहा है. प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) ने पाकिस्तान-आधारित हैंडल्स द्वारा फैलाए जा रहे कई फर्जी दावों को खारिज किया है. 8 मई की रात 10 बजे से 9 मई की सुबह 6:30 बजे तक PIB ने कम से कम आठ वायरल वीडियो और पोस्ट्स की जांच की.
आपको बता दें कि पिछले महीने पहलगाम, जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान-समर्थित आतंकवाद ने 26 नागरिकों की जान ली. इसके जवाब में भारत ने ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया और पाकिस्तान व पाकिस्तान-अधिकृत कश्मीर (PoK) में आतंकी ठिकानों पर हमले किए. इन हमलों ने पाकिस्तान को बौखला दिया है.
पाकिस्तान ने बौखलाहट में लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) पर गोलीबारी और भारतीय सैन्य ठिकानों पर हवाई हमले शुरू किए, लेकिन भारतीय सेना ने इसका करारा जवाब दिया और पाकिस्तानी मिसाइलों व ड्रोन्स को नष्ट कर दिया. इस नाकामी के बाद, पाकिस्तान अब डिजिटल प्रचार के जरिए भारत में अफवाहें फैलाने की कोशिश कर रहा है.
PIB और सरकार ने लोगों से अपील की है कि वे फर्जी खबरों से सावधान रहें और केवल विश्वसनीय स्रोतों पर भरोसा करें. इसके अलावा यूजर्स की सेफ्टी भी जरूरी है. इस वजह से वॉट्सऐप या सोशल मीडिया पर अनजान मैसेज में दिए लिंक्स या फाइल्स न ओपन करें. ATM या बैंक से जुड़ी खबरों को बैंक या RBI की ऑफिशियल वेबसाइट से जरूर वेरिफाई करें.
आप संदिग्ध मैसेज या वीडियो को PIB फैक्ट चेक के वॉट्सऐप नंबर (+91 8799711259) या ईमेल (factcheck@pib.gov.in) पर भेज सकते हैं.
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान की नई साजिश, फैला रहा Dance Of The Hillary वायरस..क्लिक करते ही फंस जाएंगे जाल में, सरकार की चेतावनी जारी