Apple की Worldwide Developers Conference को आज Cupertino में आयोजित किया जाने वाला है। इस ईवेंट में ऐसा माना जा रहा है कि Apple की ओर से लेटेस्ट सॉफ्टवेयर अपडेट किये जाने वाले हैं। ऐसा भी कह सकते है कि अपने प्लेटफॉर्म के लिए एप्पल इए ईवेंट में कई नए अपडेट दे सकता है। आइए जानते है कि आप WWDC 2025 Event को कहाँ और कैसे स्ट्रीमिंग कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: 200 रुपए से कम वाले Jio Plans: SonyLIV से लेकर JioHotstar और ZEE5 तक, OTT की भरमार! देखें बाकी बेनेफिट्स
WWDC 2025 का आयोजन Apple Park, Cupertino में किया जाने वाला है, यह California में स्थित है। समय की बात करें तो यह 10AM PT पर आयोजित किया जाने वाला है, इसके अलावा इंडिया के समय के अनुसार इसे 10:30PM पर आयोजित किया जाने वाला है। अगर आप ईवेंट को लाइव स्ट्रीम के माध्यम से देखना चाहते हैं तो आप इसे YouTube पर देख सकते हैं, इसके अलावा Apple की Website और Apple App पर भी आप इसे देख सकते हैं।
इस साल के लिए ऐसा माना जा रहा है कि WWDC में सॉफ्टवेयर वर्जन पेश किये जा सकते हैं। इसका मतलब है कि साल एप्पल अपने अगले iOS वर्जन को जा सकता है, ऐसी भी खबरें चल रही है कि इसे iOS 19 के स्थान पर iOS 26 के तौर पर पेश किया जा सकता है। अन्य प्रोडक्टस की बात करें तो Apple की ओर से iPadOS 26, macOS 26 के साथ साथ अन्य प्रोडक्टस भी लॉन्च हो सकते हैं।
इसके अलावा ऐसा भी माना जा रहा है कि Apple की ओर से Safari के साथ साथ साथ Camera App भी इस साल iOS और iPadOS में कुछ बदलाव सामने आ सकते हैं। इसके अलावा ऐसा भी समाने आया है कि Apple की ओर से बैटरी में सुधार के लिए AI का इस्तेमाल किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: Vivo T4 Ultra के लॉन्च से पहले सस्ता हुआ 7300mAh बैटरी वाला Vivo T4, देखें अब कितने में मिल रहा