नोएडा वालों का इंतजार आखिरकार खत्म हो गया है. Apple ने DLF Mall of India में अपना शानदार रिटेल स्टोर आम जनता के लिए खोल दिया है. यह भारत में कंपनी का पांचवां और दिल्ली-NCR का दूसरा स्टोर है. अगर आप iPhone 17 सीरीज या M5 चिप वाले सुपरफास्ट MacBook को एक्सपीरियंस करना चाहते हैं तो यह जगह आपके लिए जन्नत से कम नहीं है.
कंपनी ने बताया कि 80 से ज्यादा स्पेशलिस्ट्स की टीम और फ्री क्रिएटिव सेशन्स के साथ, यह स्टोर सिर्फ खरीदारी नहीं, बल्कि एक अलग अनुभव देने का वादा करता है. ये एक्सपर्ट्स शॉपर्स को खरीदारी, सेटअप और एक्सपर्ट गाइडेंस में सहायता करने के लिए मौजूद रहेंगे.
विजिटर्स यहां लेटेस्ट तकनीक को एक्सप्लोर कर सकते हैं. यहां पर आपको iPhone 17 सीरीज, Apple Watch Series 11 और Watch Ultra 3, नया iPad Pro, M5 चिप द्वारा संचालित 14-इंच MacBook Pro देखने को मिलेंगे. इसके अलावा, Apple की रिटेल सर्विसेज, जिसमें ट्रेड-इन (Trade-In), फाइनेंसिंग ऑप्शन्स और ऑनलाइन ऑर्डर के लिए ऐपल पिकअप (Apple Pickup) शामिल भी उपलब्ध हैं.
भारत के अन्य स्टोर्स की तरह, यह स्टोर भी ‘Today at Apple’ सेशन्स की मेजबानी करता है. ये फोटोग्राफी, कोडिंग, संगीत, फिटनेस और आर्ट पर मुफ्त वर्कशॉप्स हैं, जिन्हें सीखने और क्रिएटिविटी को प्रेरित करने के लिए डिज़ाइन किया गया है. पहले दिन से ही शुरू होने वाले सेशन्स में Work Smarter on Mac, Take Better Photos on iPhone, Code Your First App शामिल हैं.
यह स्टोर Apple Music और Apple TV जैसी Apple सर्विसेज को प्रदर्शित करता है और उद्यमों (enterprises) को डिवाइसेज का प्रबंधन करने और उनके संचालन को बढ़ाने में मदद करने के लिए समर्पित बिजनेस सपोर्ट टीमों को प्रदान करता है. Apple के स्थिरता लक्ष्यों (sustainability goals) के अनुरूप, यह सुविधा पूरी तरह से रिन्यूएबल एनर्जी पर चलती है और कार्बन-न्यूट्रल फुटप्रिंट बनाए रखती है.
Apple की रिटेल और पीपल की सीनियर वाइस प्रेसिडेंट, Deirdre O’Brien ने कहा, “कनेक्शन हम Apple रिटेल में जो कुछ भी करते हैं उसके केंद्र में है, और हम Apple Noida के साथ कम्युनिटी और क्रिएटिविटी के लिए बनाए गए एक नए स्टोर के दरवाजे खोलने के लिए उत्साहित हैं.”
यह भी पढ़ें: बिना OTP के बैंक खाली! आ गया खतरनाक Android वायरस ‘Albiriox’, WhatsApp पर लिंक से रहें सावधान