Apple warns about State Sponsored Attack
आज कुछ टॉप भारतीय लीडर्स को एप्पल की ओर से एक अजीब मेसेज प्राप्त हुआ। वह मेसेज एक अलर्ट था जिसमें उन्हें उनके iPhone पर एक “State-Sponsored Attack” के बारे में चेतावनी दी गई थी। यह मेसेज केवल नेताओं के पास ही नहीं आया बल्कि कुछ पत्रकारों को भी यही अलर्ट मिला है। इन अलर्ट्स ने इंटरनेट पर हलचल मचा दी क्योंकि निशाना बनाए गए लीडर्स ने इस मुद्दे को X (Twitter) पर फैला दिया।
इस स्पाईवेयर का निशाना बने लोगों में कॉंग्रेस लीडर्स Pawan Khera और Shashi Tharoor, तृणमूल कॉंग्रेस MP Mahua Moitra, शिव सेना (UBT) लीडर Priyanka Chaturvedi आदि शामिल हैं। नीचे उन सभी नेताओं और पत्रकारों की लिस्ट दी गई है जो इस स्पाईवेयर का शिकार हुए हैं।
यह भी पढ़ें: iQOO 12 vs OnePlus 12: अपकमिंग फ्लैगशिप फोन्स के बीच आमने-सामने की टक्कर, कौन जीतेगा बैटल?
The Quint के मुताबिक ये कुछ बड़े नेता, पत्रकार और शोधकर्ता हैं जिन्हें एप्पल की ओर से अलर्ट प्राप्त हुआ।
इन नेताओं के अलावा एप्पल ने कुछ पत्रकारों और शोधकर्ताओं को भी अलर्ट भेजा जिनमें से दो ये हैं:
तृणमूल कॉंग्रेस MP, Mahua Moitra ने अलर्ट का यह स्क्रीनशॉट X पर साझा किया है।
यह भी पढ़ें: बाजार में सुर्खियां बटोरने आया Samsung Galaxy Z Flip 5 Retro, 20 साल बाद फिर दिखी ये खासियत, देखें
एक सपोर्ट पेज में एप्पल ने मेंशन किया कि ये स्टेट-स्पॉन्सर्ड अटैकर्स यूजर्स की पहचान और उनकी प्रोफेशनल एक्टिविटी को निशाना बना सकते हैं। कहा गया है कि, “पारंपरिक साइबर अपराधियों से अलग स्टेट-स्पॉन्सर्ड अटैकर्स बहुत कम लोगों और उनके डिवाइसेज़ को निशाना बनाने के लिए अलग ही लेवल के पैंतरे आज़माते हैं जो इन अटैक्स को पकड़ने और इनसे बचने में और भी मुश्किल बना देते हैं। स्टेट-स्पॉन्सर्ड अटैक्स काफी तगड़े होते हैं जिन्हें विकसित करने में लाखों डॉलर लग जाते हैं और अक्सर इनकी शेल्फ लाइफ छोटी होती है। बड़ी संख्या में यूजर्स इस तरह के अटैक्स का शिकार कभी नहीं बनेंगे।”