अगर आप बेंगलुरु में रहते हैं या टेक्नोलॉजी से थोड़ी भी दिलचस्पी रखते हैं, तो ऐप्पल का नया स्टोर यहाँ भी खुल चुका है, आपको जानकारी के लिए बता देते है कि Apple ने इस स्टोर को बेंगलुरु में Hebbal नाम के स्थान पर ओपन किया है, ऐसे में इसका नाम भी Apple Hebbal Store रखा गया है। इसका मतलब यह भी है कि इस शहर में अब एक अलग ही टाइप की रौनक रखने वली है। जानकारी के लिए बता देते है कि यह देश में खुला तीसरा एप्पल स्टोर है, इससे पहले Apple की और से Delhi और Mumbai में स्टोर ओपन किये गए थे।
यह स्टोर कोई आम स्टोर नहीं है, या केवल और केवल प्रोडक्ट आदि खरीदने तक ही सिमित नहीं है, Apple Hebbal को एक कम्युनिटी हब जैसे बनाया गया है, जहां ग्राहक iPhone 16, MacBook Pro (M4 चिप्स के साथ), iPad Air (Apple Pencil Pro समेत), Watch Series 10, AirPods 4, AirTag जैसे लेटेस्ट डिवाइस देख सकते हैं, उन्हें महसूस कर सकते हैं, चला सकते हैं और उसके बाद उन्हें खरीद सकते हैं। इसे आप एक बेहतरीन एक्सपीरियंस जोन के तौर पर भी देख सकते हैं। इसमें आपको डिजिटल दुनिया की लगभग लगभग हर सुविधा मिल जाने वाली है।
जानकारी के लिए बता देते है कि Apple Hebbal Store की टीम भी काफी खास है, यहाँ देश के 15 राज्यों से 70 से ज्यादा एक्सपर्ट्स को लाया गया है, जो न केवल नए Apple यूज़र्स को iOS या Android से ट्रांसफर, फाइनेंसिंग या Trade-In में मदद करेंगे, बल्कि Apple की दुनिया का सफ़र भी करायेंगे। Genius Bar की विशेषज्ञ सेवाएं, ऑनलाइन ऑर्डर की पिकअप सुविधा आदि सबकुछ आपको एक ही छत के नीचे मिल जाने वाली है।
Apple Hebbal की सबसे बड़ी खूबी को देखते हैं तो यह बता देते हैं कि यह स्टोर पूरी तरह रिन्यूएबल एनर्जी पर चलता है और पूरा कार्बन-न्यूट्रल ऑपरेशन है। कंपनी सचमुच कल की दुनिया और पर्यावरण की चिंता का ध्यान इस स्टोर में रख रही है।
‘Today at Apple’ नाम के सेशंस में आप फोटोग्राफी, Apple Pencil से ड्रॉइंग, ऐपल इंटेलिजेंस और बाकी क्रिएटिव स्किल्स नि:शुल्क सीख सकते हैं। आप इस स्टोर में परिवार, बच्चों या बिज़नेस टीम के लिए ग्रुप बुकिंग का भी ऑप्शन चुन सकते हैं। बेंगलुरु के स्टार्टअप्स व युवा उद्यमियों के लिए यहां की Business Team अलग से गाइडेंस और सहयोग भी देने वाली है।
कुल मिलाकर, Apple Hebbal में सिर्फ प्रोडक्ट्स खरीदना नहीं, बल्कि अपने डिजिटल सफर को क्रिएटिविटी, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी और शानदार सपोर्ट के साथ आगे बढ़ाना संभव है। अगर आपको अलग सोचने, नया सीखने और दुनिया में आगे बढ़ने का जोश है तो आपको एक बार Apple Hebbal जरुर जाना चाहिए!
यह भी पढ़ें: iPhone 17 लॉन्च से पहले Apple का बड़ा कदम, बंद हो गए ये मॉडल, देखें पूरी लिस्ट