भारत सरकार की साइबर सुरक्षा एजेंसी CERT In ने Apple यूजर्स को गंभीर चेतावनी जारी की है. यह चेतावनी iPhone, iPad, MacBook और अन्य Apple डिवाइस यूजर्स के लिए है. एजेंसी ने बताया कि Apple ऑपरेटिंग सिस्टम में कई गंभीर खामियां पाई गई हैं जो हैकर्स को डिवाइस का पूरा कंट्रोल हासिल करने और निजी जानकारी चोरी करने की अनुमति दे सकती हैं. Apple ने इन कमजोरियों को पैच करने के लिए तत्काल कई अपडेट जारी किए हैं.
Apple डिवाइस भारत में करोड़ों लोगों द्वारा उपयोग किए जाते हैं. ऐसे में इस स्तर की चेतावनी एक बड़ा संकेत है. एक्सपर्टों का कहना है कि जिन यूजर्स के डिवाइस पुराने वर्जन पर चल रहे हैं, उनके लिए खतरा ज्यादा है क्योंकि ज्ञात खामियों को टारगेट करना हमलावरों के लिए काफी आसान होता है.
CERT In ने सभी Apple डिवाइस यूजर्स को तुरंत अपडेट इंस्टॉल करने की सलाह दी है. एजेंसी ने कहा है कि अपडेट किए बिना डिवाइस पर गंभीर सुरक्षा खतरा बना रहेगा. Apple के सिस्टम में पाए गए खतरनाक बग्स का उपयोग हैकर्स न सिर्फ डेटा चुराने बल्कि डिवाइस का रिमोट कंट्रोल लेने के लिए भी कर सकते हैं.
इसके साथ ही CERT In ने यह भी सलाह दी कि यूजर्स केवल Apple App Store से ही ऐप डाउनलोड करें. थर्ड पार्टी सोर्स से डाउनलोड किए गए ऐप्स सुरक्षा जोखिम बढ़ा सकते हैं. एजेंसी का कहना है कि सॉफ्टवेयर अपडेट करने से न केवल सुरक्षा खामियां दूर होंगी, बल्कि डिवाइस में मौजूद अन्य बग्स भी ठीक होंगे.
Apple ने सुरक्षा पैच के साथ कई अपडेट जारी किए हैं और यूजर्स को इन्हें तुरंत डाउनलोड करने को कहा है.
फौरन करें इन सिस्टम में अपडेट-
इन अपडेट्स में वे सभी पैच शामिल हैं जो हाल में खोजी गई कमजोरियों को ठीक करते हैं. Apple के अनुसार इन अपडेट्स को न करने पर डिवाइस लगातार साइबर हमलों के जोखिम में रहेगा.
सुरक्षा अलर्ट के साथ एक और दिलचस्प खबर सामने आई है. रिपोर्ट्स के अनुसार Apple जल्द ही अपना सबसे सस्ता MacBook लॉन्च कर सकता है. इसे खास तौर पर Google Chromebook और कम कीमत वाले Windows लैपटॉप को टक्कर देने के लिए तैयार किया जा रहा है. कहा जा रहा है कि इस किफायती MacBook में iPhone वाले प्रोसेसर का उपयोग किया जा सकता है.
यदि ऐसा होता है तो Apple पहली बार लो प्राइस सेगमेंट में गंभीर प्रतिस्पर्धा पेश करेगा. हालांक, इसके फीचर्स और कीमत को लेकर अभी विस्तार से जानकारी सामने नहीं आई है.
यह भी पढ़ें: iPhone 18 का इंतजार कर रहे लोगों को झटका! अगले साल नहीं होगा लॉन्च, जानें कंपनी की नई रणनीति, रिपोर्ट में खुलासा