iOS 26 अपडेट के बाद iPhone की बैटरी में आई दिक्कत, जल्दी-जल्दी हो रही डिस्चार्ज, कंपनी ने दिया ये जवाब

Updated on 17-Sep-2025
HIGHLIGHTS

Apple के नए iOS 26 अपडेट के बाद कई iPhone यूजर्स ने बैटरी तेजी से खत्म होने की शिकायत की है.

यूजर्स का कहना है कि अपडेट के बाद बैटरी हेल्थ भी गिर गई है और फोन में अन्य बग्स भी हैं.

Apple ने इसे एक "सामान्य" और अस्थायी समस्या बताया है, जिसका कारण अपडेट के बाद होने वाली बैकग्राउंड प्रोसेस है.

Apple ने हाल ही में अपना नया ऑपरेटिंग सिस्टम iOS 26 रिलीज किया है, लेकिन नए फीचर्स की खुशी के साथ ही यूजर्स के लिए एक नई मुसीबत भी आ गई है. कई iPhone यूजर्स ने अपडेट के तुरंत बाद बैटरी तेजी से खत्म होने की शिकायत की है. सोशल मीडिया, खासकर X पर, लोग अपने फोन की बैटरी ड्रेन की समस्या को लेकर काफी परेशान हैं.

सोशल मीडिया पर फूट रहा यूजर्स का गुस्सा

अगर आप X (पहले ट्विटर) या Reddit जैसे प्लेटफॉर्म्स पर जाएं, तो आपको ऐसी शिकायतों की भरमार मिल जाएगी. कई लोग अपने फोन की बैटरी के स्क्रीनशॉट शेयर कर रहे हैं, जो वाकई परेशान करने वाले हैं. एक यूजर ने लिखा कि उनका फोन बिना ज्यादा इस्तेमाल किए ही, एक घंटे से भी कम समय में 100% से 79% पर आ गया. सोचिए!

वहीं एक और यूजर ने कहा कि अपडेट के बाद तो उनकी “बैटरी हेल्थ ही रातों-रात गिरकर 80% पर पहुंच गई,” जो कि एक बड़ी चिंता का विषय है. बैटरी ड्रेन की यह समस्या सिर्फ नए iPhone 17 पर ही नहीं, बल्कि iPhone 16 और iPhone 15 जैसे पुराने मॉडल्स पर भी देखने को मिल रही है.

इतना ही नहीं, कुछ लोगों का यह भी कहना है कि फोन थोड़ा धीमा चल रहा है और नए लिक्विड ग्लास UI के एनिमेशन्स भी कभी-कभी अटक रहे हैं या रेंडर होने में समय ले रहे हैं.

एक यूजर ने तो यह भी लिखा कि उनके फोन का थीम अपने आप बदल जाता है और उसे वापस सेट करने में दिक्कत आ रही है. कुल मिलाकर, यूजर्स का कहना है कि यह स्टेबल अपडेट उतना ‘स्टेबल’ महसूस नहीं हो रहा है.

Apple का जवाब सुनकर शायद आपको राहत मिले

तो अब सवाल उठता है कि Apple इस पर क्या कह रहा है? क्या यह कोई बड़ी खराबी है जिसे ठीक करने के लिए एक और अपडेट आएगा? अच्छी खबर यह है कि Apple ने इस समस्या पर जवाब दिया है और आपको ज्यादा घबराने की जरूरत नहीं है.

कंपनी ने अपने एक ऑफिशियल सपोर्ट डॉक्यूमेंट में साफ-साफ कहा है कि किसी भी बड़े अपडेट के बाद फोन की बैटरी और परफॉर्मेंस पर अस्थायी रूप से असर पड़ना “बिल्कुल नॉर्मल” है. यह लगभग हर बड़े iOS रिलीज के बाद होता है.

अब आप पूछेंगे कि ऐसा होता क्यों है? दरअसल, अपडेट के बाद आपका डिवाइस बैकग्राउंड में बहुत सारे काम करता है. इसे ऐसे समझिए कि आपका फोन ‘री-ऑर्गनाइज’ हो रहा होता है. यह आपकी सभी फोटोज, फाइल्स और डेटा को नए सर्च सिस्टम के लिए इंडेक्स करता है, नए फीचर्स के लिए जरूरी एसेट्स डाउनलोड करता है और सभी ऐप्स को नए ऑपरेटिंग सिस्टम के हिसाब से अपडेट करता है. इस सब में काफी प्रोसेसिंग पावर और एनर्जी लगती है, जिससे आपको शुरुआती एक-दो दिन तक बैटरी जल्दी खत्म होती हुई महसूस हो सकती है और फोन थोड़ा गर्म भी हो सकता है.

कंपनी ने यह भी माना है कि iOS 26 में आए कुछ नए फीचर्स, जैसे लाइव ट्रांसलेशन या एडवांस्ड AI फंक्शन, ज्यादा रिसोर्स इस्तेमाल कर सकते हैं, जिससे कुछ समय के लिए बैटरी पर असर दिख सकता है. Apple की सलाह है कि यूजर्स अपडेट के बाद 48 घंटे तक इंतजार करें ताकि सभी बैकग्राउंड प्रोसेस पूरी हो सकें, जिसके बाद परफॉर्मेंस और बैटरी लाइफ सामान्य हो जानी चाहिए.

यह भी पढ़ें: खुशखबरी! Samsung ने जारी कर दिया One UI 8, जानें किन डिवाइस को मिलेगा अपडेट

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं.

Connect On :