साल 2027 Apple के लिए बेहद खास होने वाला है, क्योंकि उसी साल पहले iPhone को लॉन्च हुए पूरे 20 साल पूरे होंगे। इस ऐतिहासिक मौके को खास बनाने के लिए कंपनी कई इनोवेटिव डिवाइसेज़ पर काम कर रही है, जिन्हें 2027 में लॉन्च किया जा सकता है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, Apple 2027 में एक फोल्डेबल iPhone लॉन्च कर सकता है, जिसमें स्क्रीन के बीच किसी तरह की सिलवट (crease) दिखाई नहीं देगी। इसके अलावा, साल के अंत में एक और iPhone लॉन्च हो सकता है जो पूरी तरह से कांच का होगा, कर्वड डिजाइन में आएगा और उसमें किसी भी तरह का कैमरा कटआउट नहीं होगा। यह डिवाइस iPhone X के 10 साल पूरे होने का जश्न भी होगा, जिसने ऑल-स्क्रीन डिस्प्ले का दौर शुरू किया था।
यह भी पढ़े:- असल ज़िंदगी पर बनीं 7 दिल दहला देने वाली फिल्में, जो दिखाती हैं आतंकवादी हमलों की डरावनी सच्चाई
Apple अपने स्मार्ट चश्मे (Smart Glasses) पर भी तेजी से काम कर रहा है। इनके लिए कंपनी एक खास चिप भी डेवलप कर रही है, और इन्हें 2027 में लॉन्च किया जा सकता है। यह चश्मे Meta के Ray-Ban स्मार्ट ग्लासेस जैसे होंगे, लेकिन Apple की डिजाइन और टेक्नोलॉजी के साथ। इनमें कैमरे और AI तकनीक होगी, जो यूज़र के आसपास के वातावरण को समझ सकेगी।
सिर्फ हार्डवेयर ही नहीं, बल्कि सॉफ्टवेयर के मामले में भी Apple बड़ी छलांग लगाने वाला है। Siri को और ज़्यादा स्मार्ट और बातचीत में इंसानों जैसा बनाने के लिए उसमें Large Language Models का इस्तेमाल किया जाएगा। इसके साथ ही, कंपनी एक टेबलटॉप रोबोट असिस्टेंट पर भी काम कर रही है, जिसमें एक रोबोटिक आर्म होगा और जो घर या ऑफिस में आपके छोटे-मोटे कामों में मदद कर सकेगा।
यह भी पढ़े:- 68 साल के बुजुर्ग को लग गई 3.75 करोड़ की चपत! ट्रेडिंग के चक्कर में हो गया बड़ा खेला, महीनों तक चलता रहा स्कैम
2027 में AirPods और Apple Watch के अपग्रेड वर्जन भी आ सकते हैं, जिनमें बिल्ट-इन कैमरा हो सकता है।
हालांकि इन प्रोडक्ट्स को बाजार में आने में कुछ साल बाकी हैं, लेकिन 2027 Apple के लिए एक बड़ा बदलाव लेकर आ सकता है। तकनीक के दीवानों को उस साल कुछ बेहद खास देखने को मिलेगा — कुछ ऐसा जो आज कल्पना जैसा लगता है।