Apple ने दर्शकों के लंबे इंतज़ार के बाद फाइनली आधिकारिक तौर पर अपने अगले बड़े प्रोडक्ट लॉन्च इवेंट की तारीख की घोषणा कर दी है. यह स्पेशल एप्पल इवेंट 9 सितंबर, 2025 को 10:00 a.m. PT आयोजित होने वाला है. यह इवेंट कैलिफोर्निया के क्यूपर्टिनो स्थित एप्पल पार्क से होगा और हमेशा की तरह इसे दुनियाभर में ऑनलाइन apple.com और यूट्यूब पर लाइव-स्ट्रीम किया जाएगा. कंपनी इस इवेंट में अपनी सबसे चर्चित iPhone 17 सीरीज़ से पर्दा उठाने वाली है.
रिपोर्ट्स और लीक्स के अनुसार, इस बार भी चार मॉडल पेश किए जाएंगे, जिनमें स्टैंडर्ड iPhone 17, नया स्लिम और हल्का iPhone 17 Air, हाई-एंड वेरिएंट iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max शामिल होगा. नए डिवाइसेज के डिज़ाइन में बदलाव, कैमरे में बड़े सुधार और नया कैमरा आइलैंड डिज़ाइन देखने को मिल सकता है. इसके साथ ही, कंपनी के AI फीचर्स का और गहरा इंटीग्रेशन भी किया जाएगा. CEO Tim Cook पहले ही इसे एप्पल का “अगला बड़ा अवसर” कह चुके हैं.
iPhone के साथ-साथ एप्पल अपने वियरेबल्स लाइनअप को भी अपग्रेड करने जा रहा है. जानकारी के मुताबिक, Apple Watch Ultra 3 में आउटडोर और एंड्योरेंस यूज़र्स के लिए छोटे लेकिन अहम सुधार होंगे. वहीं, Apple Watch Series 11 मेनस्ट्रीम यूज़र्स के लिए लाया जाएगा. इसके अलावा, एक अपडेटेड Apple Watch SE भी पेश होने की उम्मीद है, जिसका मकसद एप्पल के हेल्थ और फिटनेस फीचर्स को किफायती दाम पर उपलब्ध कराना है.
यह सितंबर का इवेंट एप्पल के लिए अहम माना जा रहा है, क्योंकि कंपनी अपने डिवाइसेज़ में AI इंटीग्रेशन को लेकर बड़े स्तर पर निवेश कर रही है. एनालिस्ट्स खास तौर पर इस बात पर नज़र रखेंगे कि नए iPhone और Watch मॉडल्स इन AI क्षमताओं को कैसे पेश करते हैं, क्योंकि सैमसंग, गूगल और चीनी कंपनियों से प्रतिस्पर्धा लगातार बढ़ रही है.
iPhone अब भी एप्पल की कुल कमाई का आधे से ज्यादा हिस्सा देता है, इसलिए उम्मीदें बेहद ऊंची हैं. माना जा रहा है कि इवेंट के कुछ दिनों बाद ही प्री-ऑर्डर्स शुरू हो जाएंगे और सितंबर के अंत तक ग्राहकों के लिए पहली सेल भी शुरू कर दी जाएगी.
यह भी पढ़ें: 13 एपिसोड वाली ये एनिमेटेड सीरीज देख भूल जाएंगे महावातर नरसिम्हा, IMDb पर मिली 9.1 की फाडू रेटिंग