फेस्टिव सीज़न की शुरुआत के साथ ही भारत में ई-कॉमर्स कंपनियां और टेक्नोलॉजी ब्रांड्स ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए जबरदस्त ऑफ़र्स लेकर सामने आ चुके हैं. Flipkart और Amazon पहले ही अपने फेस्टिव सेल शुरू कर चुके हैं और अब Apple ने भी दिवाली ऑफर की घोषणा कर दी है. इस ऑफर के तहत iPhone 17 सीरीज़, MacBook और Apple Watch पर भारी छूट का फायदा उठाया जा सकता है. ध्यान देने वाली बात यह है कि ये डिस्काउंट्स सीमित समय के लिए ही उपलब्ध होंगे, यानी अगर आप Apple का कोई डिवाइस लेने की सोच रहे हैं तो यह सही समय हो सकता है.
Apple ने इस बार खासतौर पर American Express, Axis Bank और ICICI Bank कार्डधारकों के लिए कैशबैक की सुविधा दी है. इस ऑफर के अनुसार ग्राहक Apple प्रोडक्ट्स पर 10,000 रुपये तक का इंस्टेंट कैशबैक पा सकते हैं. यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि सबसे ज्यादा कैशबैक MacBook Pro और MacBook Air की खरीद पर मिल रहा है. वहीं, अगर आप iPhone 17 सीरीज़ के किसी भी मॉडल जैसे iPhone 17, iPhone 17 Pro, iPhone 17 Pro Max या iPhone Air को खरीदते हैं, तो आपको 5,000 रुपये का कैशबैक मिलेगा.
कैशबैक के अलावा Apple ग्राहकों को नो-कॉस्ट EMI का विकल्प भी दे रहा है. इस प्लान के तहत खरीदार प्रोडक्ट की कीमत को 12 महीनों तक आसान किश्तों में चुका सकते हैं. लेकिन ध्यान रहे कि 9 महीने और 12 महीने वाली नो-कॉस्ट EMI स्कीम सिर्फ 23 अक्टूबर 2025 तक ही उपलब्ध रहेगी.
इस दिवाली ऑफर का लाभ उठाने के लिए ग्राहक या तो Apple की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं या फिर भारत में मौजूद किसी भी Apple स्टोर पर विज़िट कर सकते हैं. फिलहाल देश में Apple के चार ऑफिशियल स्टोर हैं जो पुणे, बेंगलुरु, नई दिल्ली और मुंबई में मौजूद हैं.
Apple ने अभी तक इस ऑफर की आखिरी तारीख का खुलासा नहीं किया है. लेकिन जैसा कि हमेशा होता है, इस तरह के ऑफर जल्दी ही समाप्त हो जाते हैं. ऐसे में अगर आप iPhone 17 सीरीज़, MacBook या Apple Watch खरीदने का मन बना रहे हैं, तो देर किए बिना इस डिस्काउंट का फायदा उठाना बेहतर रहेगा.
यह भी पढ़ें: ओटीटी की मस्ट-वॉच हैं ये 5 वेब सीरीज, पहले एपिसोड से बना लेती हैं सबको दीवाना, सबकी IMDb रेटिंग 9 के पार