अब तक सैटेलाइट इंटरनेट की दुनिया में एलॉन मस्क की Starlink, Amazon की Project Kuiper, Airtel की OneWeb और Reliance Jio जैसे बड़े नाम ही सामने आते रहे हैं। लेकिन अब इस क्षेत्र में एक भारतीय कंपनी भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराने के लिए तैयार है। हैदराबाद की Ananth Technologies ने 2028 तक सैटेलाइट इंटरनेट सेवा शुरू करने की योजना बना ली है।
Ananth Technologies को IN-SPACe (इंडियन नेशनल स्पेस प्रमोशन एंड ऑथोराइज़ेशन सेंटर) से स्पेस से ब्रॉडबैंड सेवा देने की अनुमति मिल चुकी है। यह भारतीय कंपनी जल्द ही अपने चार टन वजन वाले कम्युनिकेशन सैटेलाइट को अंतरिक्ष में डिप्लॉय करने की दिशा में काम शुरू कर रही है।
Economic Times की रिपोर्ट के अनुसार, अनंत टेक्नोलॉजीज़ एक ऐसा सैटेलाइट लॉन्च करने जा रही है, जिससे यूज़र्स को 100 Gbps तक की इंटरनेट स्पीड मिल सकती है। हालांकि यह अभी साफ नहीं हुआ है कि कितने सैटेलाइट्स लॉन्च किए जाएंगे, लेकिन कंपनी की योजना मांग के अनुसार आगे और सैटेलाइट भेजने की है। यह कंपनी खुद को एक सैटेलाइट ऑपरेटर के तौर पर स्थापित करने की दिशा में बढ़ रही है।
यह भी पढ़ें: फिर बढ़ सकते हैं मोबाइल रिचार्ज प्लांस के दाम? ग्राहकों की जेब पर होगा कितना असर
अगर अनंत टेक्नोलॉजीज का यह प्रोजेक्ट सफल होता है, तो यह सीधे तौर पर Elon Musk की Starlink को चुनौती दे सकता है। फिलहाल Starlink, Amazon Kuiper और अन्य सैटेलाइट इंटरनेट कंपनियां लो-अर्थ ऑर्बिट (LEO) में सैटेलाइट्स डिप्लॉय करती हैं, जो पृथ्वी से 400 से 2,000 किलोमीटर की ऊंचाई पर होते हैं। वहीं, Ananth Technologies का सैटेलाइट 35,000 किलोमीटर की ऊंचाई पर मौजूद जियोस्टेशनरी-अर्थ ऑर्बिट (GEO) में डिप्लॉय किया जाएगा।
एक्सपर्ट्स का मानना है कि GEO सैटेलाइट्स एक बड़े क्षेत्र को कवर कर सकते हैं और हाई-स्पीड ब्रॉडबैंड देने के लिए बेहतर विकल्प हो सकते हैं, खासकर अगर कवरेज क्षेत्र सीमित हो।
इस पर अभी कोई स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन एक्सपर्ट्स के अनुसार, भारत जैसे देश को कवर करने के लिए एक GEO सैटेलाइट भी काफी हो सकता है, जबकि LEO सैटेलाइट्स के लिए सैकड़ों की संख्या में सैटेलाइट्स की जरूरत होती है। Starlink के पास फिलहाल करीब 3,000 LEO सैटेलाइट्स पहले से मौजूद हैं।
फिलहाल भारत का स्पेस सेक्टर काफी हद तक ISRO पर निर्भर है। लेकिन सरकार अब चाहती है कि प्राइवेट कंपनियां भी इस रेस में हिस्सा लें। अमेरिका में SpaceX के जरिए एलॉन मस्क ने जिस तरह से प्राइवेट स्पेस मार्केट में दबदबा बनाया है, उसी तरह अब भारत में भी प्राइवेट कंपनियों को आगे आने का मौका मिल रहा है।
Ananth Technologies पहले से ही ISRO और भारत सरकार के साथ मिलकर काम कर रही है और अब वह खुद भी सैटेलाइट लॉन्च करके इंटरनेट सेवा देने की दिशा में बड़ी छलांग लगाने जा रही है।
यह भी पढ़ें: विशलिस्ट कर लें तैयार, इस दिन शुरू हो रही Flipkart की धमाकेदार GOAT Sale, सस्ते मिलेंगे फोन, टीवी और ये सब