आप भी हर छोटी-मोटी पेमेंट के लिए बार-बार UPI PIN डालने से परेशान हो चुके हैं तो Amazon Pay उसका सामाधान लेकर आया है. Amazon Pay से आप बस अपने चेहरे (Face ID) या उंगली (Fingerprint) का इस्तेमाल करके पेमेंट कर सकते हैं. आसान भाषा में कहें तो Amazon Pay ने भारत में बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन फीचर शुरू कर दिया है.
कंपनी के मुताबिक, Amazon Pay यूजर्स अब हर ट्रांजेक्शन के लिए अपना UPI पिन टाइप किए बिना, केवल फेशियल (चेहरा) और फिंगरप्रिंट वेरिफिकेशन का उपयोग करके भुगतान पूरा कर सकेंगे.
कहां इस्तेमाल होगा: यह फीचर दोस्तों को पैसे भेजते समय (Send Money), दुकान पर पेमेंट करते समय (Scan & Pay), अपना बैंक बैलेंस चेक करते समय और Amazon से शॉपिंग करते समय काम करेगा.
सुरक्षा: यह एक ‘सिक्योर की’ (Secure Key) की तरह काम करेगा. पहले अगर किसी को आपका पिन पता चल जाता था, तो वह आपके पैसे निकाल सकता था. लेकिन अब बिना आपके चेहरे या फिंगरप्रिंट के पेमेंट संभव नहीं होगी.
हालांकि, यह फीचर बहुत सुविधाजनक है, लेकिन सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए Amazon ने इसकी एक सीमा तय की है.
Amazon का दावा है कि यह नया फीचर “एक हाथ से उपयोग (one-handed usage)” के साथ लेनदेन को तेज (Faster) बनाता है. यानी अब भीड़भाड़ वाली जगहों पर पिन टाइप करने के झंझट से मुक्ति मिलेगी.
नहीं, Amazon Pay भारत में बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन लाने वाली पहली कंपनी नहीं है. अक्टूबर में, Navi UPI ने भी इसी तरह का फीचर लॉन्च किया था.
NPCI और Samsung: इसके अलावा, NPCI और Samsung Wallet ने भी UPI ट्रांजेक्शन के लिए बायोमेट्रिक और वियरेबल ग्लास रिकग्निशन-बेस्ड ऑथेंटिकेशन पेश किया है. लेकिन Amazon Pay के बड़े यूजर बेस को देखते हुए यह अपडेट बहुत मायने रखता है.
यह भी पढ़ें: OnePlus 15R भारत में लॉन्च, 7400mAh बैटरी और Snapdragon 8 Gen 5 की ताकत, गेमर्स को खूब भाएगा ये फोन, जानें कीमत