Amazon Great Republic Day Sale 2026 begins 16 January check Bank offers Discounts Deals on Smartphones Smart Tv, Home appliance
नए साल की शुरुआत के साथ ही ऑनलाइन शॉपिंग करने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आ गई है। Flipkart के बाद अब Amazon ने अपनी साल की पहली मेगा सेल Amazon Great Republic Day Sale 2026 की आधिकारिक डेट्स का की घोषणा कर दी है। यह सेल 26 जनवरी से ठीक 10 दिन पहले, यानी 16 जनवरी 2026 (शुक्रवार) से शुरू होने जा रही है। कंपनी ने इसके लिए अमेजन पर एक डेडिकेटेड माइक्रोसाइट भी लाइव कर दी है, जहां आने वाले दिनों में सभी ऑफर्स और डील्स की पूरी जानकारी दी जाने वाली है। आइए जानते है कि इस सेल में आप किन प्रोडक्टस पर सबसे बेहतरीन डील्स का लाभ ले सकते हैं, इसके अलावा बैंक ऑफर और डिस्काउंट की डिटेल्स भी यहाँ आपको मिलेगी इसके साथ ही इस सेल के दौरान मिलने वाले स्पेशल डील्स का जिक्र भी हमने यहाँ किया है। आइए अब इन सभी पॉइंट्स की जानकारी प्राप्त करते हैं।
Amazon Great Republic Day Sale 2026 के दौरान अमेजन स्मार्टफोन, लैपटॉप, टैबलेट, पीसी, गेमिंग कंसोल, स्मार्ट टीवी, फ्रिज, वॉशिंग मशीन, स्मार्ट ग्लासेस और अन्य स्मार्ट होम अप्लायंसेज पर भारी छूट देने वाली है। अगर आप लंबे समय से किसी महंगे गैजेट या होम अप्लायंस को खरीदने की सोच रहे थे, तो यह सेल आपके लिए बेस्ट मौका साबित हो सकती है।
अमेजन ने कन्फर्म किया है कि Great Republic Day Sale 2026 के दौरान State Bank of India के क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करने पर ग्राहकों को 10% तक का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। इतना ही नहीं, SBI कार्ड से की गई EMI ट्रांजैक्शन पर भी समान छूट मिलने वाली है। इसका सीधा सा यह मतलब है कि महंगे प्रोडक्ट्स को आप कम कीमत में और आसान किस्तों पर खरीद सकेंगे।
Amazon Great Republic Day Sale 2026 में अमेजन सिर्फ साधारण डिस्काउंट ही नहीं, बल्कि कई खास डील फॉर्मैट भी लेकर आ रहा है। इनमें 8 PM Deals, Trending Deals, Blockbuster Deals, Blockbuster Deals with Exchange और Top 100 Deals शामिल हैं। इसके अलावा Price Crash Store, Freebie Central, Exchange Mela और Sample Mania जैसे सेक्शन भी लाइव होंगे, जहां एक्स्ट्रा सेविंग के मौके मिलेंगे। सेल के दौरान अमेजन कूपन्स का फायदा उठाकर कीमत और भी कम की जा सकेगी।
अमेजन ने ग्राहकों को पहले से तैयारी करने की सलाह दी है, ताकि सेल के दौरान पसंदीदा डील हाथ से न निकल जाए। कंपनी का कहना है कि यूजर्स अपने डेबिट और क्रेडिट कार्ड की डिटेल्स पहले से सेव कर लें, ऑनलाइन ट्रांजैक्शन एक्टिवेट रखें और अपना डिलीवरी एड्रेस अपडेट कर लें। इससे चेकआउट प्रोसेस बेहद ज्यादा फास्ट हो जाने वाला है, ऐसा करने से फ्लैश डील्स में प्रोडक्ट मिस होने का खतरा कम रहेगा।
गौरतलब हो कि, अमेजन की इस सेल की घोषणा Flipkart Republic Day Sale 2026 के ऐलान के तुरंत बाद हुई है, Flipkart Sale 17 जनवरी से शुरू होने वाली है। ऐसे में ग्राहकों के पास इस बार रिपब्लिक डे सेल सीजन में शानदार डील्स की कोई कमी नहीं होगी।