Amazon और Flipkart Republic Day Sale 2025: देखें डिस्काउंट, बैंक ऑफर और सेल की डेट्स के साथ सभी अन्य डिटेल्स

Updated on 12-Jan-2026

देश में गणतंत्र दिवस आने में अब सिर्फ कुछ ही हफ्ते बाकी हैं और उससे पहले ही ई-कॉमर्स कंपनियों ने अपनी अपनी सबसे बड़ी सेल्स की घोषणा के साथ साथ उनकी तैयारियां भी शुरू कर दी हैं। हर साल की तरह इस बार भी Amazon और Flipkart की रिपब्लिक डे सेल का लोगों को बेसब्री से इंतज़ार है। स्मार्टफोन, लैपटॉप, टीवी, स्मार्टवॉच और ऑडियो प्रोडक्ट्स खरीदने का यह साल का सबसे बेहतरीन मौका माना जाता है, क्योंकि इस दौरान बड़े बड़े ब्रांड्स अपने प्रोडक्ट्स पर भारी छूट ऑफर करते हैं। 2026 की रिपब्लिक डे सेल में भी Xiaomi, Samsung, OnePlus, TCL जैसे बड़े कंज़्यूमर टेक ब्रांड्स से शानदार ऑफर्स देखने को मिल सकते हैं।

कब शुरू हो रही है Flipkart की Republic Day Sale 2026?

अगर सेल की तारीख की बात करें तो Flipkart ने अपनी Republic Day Sale 2026 की शुरुआत 17 जनवरी से करने का ऐलान किया है। खास बात यह है कि Flipkart Plus और BLACK मेंबर्स को 24 घंटे पहले यानी 16 जनवरी से ही डील्स का एक्सेस मिल जाएगा। इस सेल के दौरान स्मार्टफोन्स, ईयरफोन, स्मार्टवॉच और खास तौर पर लैपटॉप्स पर जबरदस्त डिस्काउंट मिलने की उम्मीद है। Intel Core Ultra को इस इवेंट का टाइटल स्पॉन्सर बनाया गया है, जिससे साफ है कि लैपटॉप सेगमेंट में इस बार काफी आक्रामक ऑफर्स देखने को मिल सकते हैं।

कब से शुरू हो रही है Amazon की Republic Day Sale 2026?

वहीं दूसरी ओर Amazon ने भी अपनी Amazon Great Republic Day Sale 2026 की तारीख कन्फर्म कर दी है। यह सेल 16 जनवरी 2026 से शुरू होगी और कंपनी ने इसके लिए एक डेडिकेटेड माइक्रोसाइट भी लाइव कर दी है। माइक्रोसाइट से हिंट मिलते हैं कि इस बार Trending Deals, 8PM Deals और Blockbuster Deals जैसी स्पेशल कैटेगरी के तहत ग्राहकों को अलग-अलग टाइम स्लॉट में बड़े डिस्काउंट मिलेंगे। Amazon की यह सेल खास तौर पर उन यूज़र्स के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है जो लेटेस्ट टेक प्रोडक्ट्स को कम कीमत में खरीदना चाहते हैं।

Republic Day Sale 2026 में मिलने वाले ऑफर और बैंक डिस्काउंट

बैंक ऑफर्स की बात करें तो Amazon ने साफ कर दिया है कि State Bank of India के क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करने पर ग्राहकों को 10 प्रतिशत का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा Amazon Pay ICICI क्रेडिट कार्ड यूज़र्स को 5 प्रतिशत का कैशबैक भी दिया जाएगा। Flipkart की तरफ से भी बैंक डिस्काउंट का ऐलान किया गया है, जहां HDFC Bank के क्रेडिट कार्ड पर 10 प्रतिशत इंस्टेंट डिस्काउंट और Easy EMI का ऑप्शन भी मिलने वाला है।

किन प्रोडक्टस पर मिलेंगे सबसे ज्यादा ऑफर?

प्रोडक्ट्स की बात करें तो इस रिपब्लिक डे सेल में Samsung, OnePlus, Xiaomi और TCL जैसे ब्रांड्स के स्मार्टफोन्स पर खास छूट देखने को मिल सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक Galaxy M सीरीज, Galaxy A55, OnePlus 15R जैसे फोन्स इस सेल में आकर्षक कीमत पर उपलब्ध हो सकते हैं। हालांकि, बाकी ऑफर्स और एक्सचेंज डील्स को लेकर पूरी जानकारी सेल शुरू होने के करीब सामने आएगी।

अगर आप नया स्मार्टफोन, लैपटॉप या कोई बड़ा इलेक्ट्रॉनिक गैजेट खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो Amazon और Flipkart की Republic Day Sale 2026 आपके लिए सुनहरा मौका साबित हो सकती है। सही बैंक कार्ड, सही टाइमिंग और थोड़ी सी तैयारी के साथ आप हजारों रुपये की बचत कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: जल्द खुलेंगे बाबा निराला के ‘आश्रम 4’ के द्वार! फिर से गूँजेगी जपनाम-जपनाम.. आमने सामने होंगे बाबा-भोपा, पम्मी की उड़ेगी नींद?

Ashwani Kumar

Ashwani Kumar has been the heart of Digit Hindi for nearly nine years, now serving as Senior Editor and leading the Vernac team with passion. He’s known for making complex tech simple and relatable, helping millions discover gadgets, reviews, and news in their own language. Ashwani’s approachable writing and commitment have turned Digit Hindi into a trusted tech haven for regional readers across India, bridging the gap between technology and everyday life.

Connect On :