गर्मियों का मौसम जैसे ही दस्तक देता है, कई लोगों की तबीयत पर इसका असर दिखने लगता है। इस दौरान गर्म हवाएं और हीटवेव आम समस्या बन जाती है। गर्मी के कारण कई बार पंखे और कूलर भी सही से काम करना बंद कर देते हैं। कूलर में पानी भरने के बाद भी जब गर्म हवा निकलने लगे तो यह और ज्यादा परेशानी बढ़ा देता है। ऐसे में हम आपके लिए एक आसान और कारगर उपाय लेकर आए हैं, जिससे कूलर से निकलने वाली हवा ठंडी और राहत देने वाली हो जाएगी।
एसी की तुलना में कूलर कहीं ज्यादा किफायती होता है और इसका इस्तेमाल करने से बिजली का बिल भी बहुत कम आता है। लेकिन गर्मियों के मौसम में इसकी क्षमता बेहतर करने के लिए कुछ उपाय बेहद जरूरी हो जाते हैं। अगर आप चाहते हैं कि आपका कूलर ठंडी हवा लंबे समय तक देता रहे, तो जब भी उसमें पानी भरें, तो साथ ही उसमें 3-4 चम्मच नमक भी डाल दें। यह उपाय काफी प्रभावी होता है और ठंडी हवा की क्वालिटी में भी सुधार करता है। साथ ही यह बेहद सस्ता भी है, या फिर इसे फ्री भी कहा जा सकता है क्योंकि नमक तो हर किसी के घर में मौजूद होता ही है।
यह भी पढ़ें: धड़ाम से गिरी Samsung लेटेस्ट फोन की कीमत, हो गया हजारों रुपए सस्ता, बेसुध बरस रहे ऑफर्स
हालांकि यह उपाय आसान है, लेकिन इसके साथ कुछ सावधानियां बरतना भी जरूरी है। सबसे पहले तो नमक की मात्रा सीमित रखें, ज्यादा नमक डालने से कूलर की मोटर या पंप खराब हो सकते हैं। इसके अलावा हफ्ते में कम से कम एक बार कूलर को अच्छे से धोना भी जरूरी है, ताकि उसमें जमा गंदगी और नमक हट सके।
गर्मी के समय जब कूलर लगातार चलाया जाता है, तो कमरे में नमी यानी उमस भी बढ़ जाती है। इससे बचने के लिए कूलर को हमेशा कमरे के बाहर रखें और उसके साथ सीलिंग फैन भी जरूर चलाएं। इससे कमरे की हवा का सर्कुलेशन बना रहेगा और उमस नहीं होगी।
इन आसान और सस्ते उपायों को अपनाकर आप तेज गर्मी में भी अपने कमरे को ठंडा और आरामदायक बना सकते हैं, बिना ज्यादा खर्च किए। नमक के अलावा और भी कई सस्ते जुगाड़ होते हैं जिन्हें इस्तेमाल करके आप अपने कूलर को एसी से बेहतर बना सकते हैं। उनके बारे में हम आपको अपने कुछ पिछले आर्टिकल्स में बता चुके हैं और आगे भी कुछ नए हैक्स लेकर आ सकते हैं, इसलिए डिजिट हिंदी के साथ जुड़े रहें!
यह भी पढ़ें: रिमोट में चेंज कर दें ये वाली सेटिंग AC बन जाएगा ठंडी हवा की सुपर मशीन, शिमला की कूलिंग भी हो जाएगी फेल