ac-fridge-price-hike-2026-bee-star-rating-rule-changed
अगर आप नया साल आने पर AC या फ्रिज खरीदने की प्लानिंग कर रहे थे, तो यह खबर आपको कुछ परेशान कर सकती है। हालांकि, यह खबर जितना परेशान करने वाली है, इतना ही जरूरी भी है। जनवरी 2026 से आपको कुछ कूलिंग प्रोडक्टस की कीमतों में बेहद ज्यादा बढ़ोतरी/इजाफा देखने को मिल सकता है। वजह है सरकार की तरफ से लागू की जा रही नई एनर्जी स्टार रेटिंग व्यवस्था, जिसके चलते कंपनियों को ज्यादा बिजली बचाने वाले प्रोडक्ट्स बनाने होंगे। यह बदलाव भले ही पर्यावरण के लिए अच्छा हो, लेकिन आम ग्राहक के लिए थोड़ा महंगा साबित हो सकता है। आइए जानते हैं कैसे?
दरअसल, 1 जनवरी 2026 से Bureau of Energy Efficiency (BEE) की नई स्टार रेटिंग लागू हो रही हैं। इसके तहत अब जो 5-स्टार AC पहले मिलते थे, वे नई व्यवस्था में उतने असरदार नहीं माने जाएंगे। आसान शब्दों में कहें तो पुराने 5-स्टार मॉडल अब 4-स्टार की कैटेगरी में आ जाएंगे। इसी तरह, 4-स्टार और 3-स्टार मॉडल भी एक-एक स्टार नीचे खिसक जाएंगे। इसका सीधा असर कीमतों और प्रोडक्ट की वैल्यू पर पड़ेगा।
इन प्रोडक्टस को कंपनियों का कहना है कि नई 5-स्टार रेटिंग को हासिल करना पहले से कहीं ज्यादा मुश्किल है। इसके लिए महंगे पार्ट्स, बेहतर टेक्नोलॉजी और ज्यादा रिसर्च की जरूरत होगी। ब्लू स्टार जैसी कंपनियों के मुताबिक, नया 5-स्टार AC मौजूदा दौर में लगभग 6 या 7-स्टार के बराबर बिजली बचाने वाला होगा। यही वजह है कि इसकी कीमत करीब 10 फीसदी तक बढ़ सकती है।
दिलचस्प बात यह है कि सितंबर 2025 में AC पर GST घटाया गया था, जिससे ग्राहकों को थोड़ी राहत मिली थी। लेकिन अब जो कीमतें बढ़ेंगी, वे लगभग उस राहत को खत्म कर देंगी। कुछ एक्सपर्ट्स तो यह भी कह रहे हैं कि आने वाले महीनों में AC की कीमतें फिर से GST कटौती से पहले वाले स्तर के आसपास पहुंच सकती हैं।
इंडस्ट्री के लोगों का कहना है कि इस बदलाव का एक असर यह भी देखने को मिल रहा है कि ग्राहक और डीलर अभी से पुराने स्टॉक की खरीदारी कर रहे हैं। लोग चाहते हैं कि नई रेटिंग लागू होने से पहले मौजूदा कीमतों पर AC और फ्रिज खरीद लिए जाएं, ताकि बाद में बढ़ी हुई कीमतें न चुकानी पड़ें।
जनवरी 2026 से BEE ने सिर्फ AC और फ्रिज ही नहीं, बल्कि टीवी, गैस चूल्हे, कूलिंग टावर और चिलर जैसे कई दूसरे प्रोडक्टस पर भी स्टार लेबलिंग को अनिवार्य कर दिया है। इसका मकसद ग्राहकों को साफ-साफ यह बताना है कि कौन-सा प्रोडक्ट कितनी बिजली खर्च करता है।
कुल मिलाकर, नया साल पर्यावरण और बिजली बचत के लिहाज से बेहतर जरूर होगा, लेकिन अगर आप AC या फ्रिज खरीदने का मन बना रहे हैं, तो इस साल आपको कुछ ज्यादा रियायत नहीं मिलने वाली है, इस साल आपको यह सब प्रोडक्टस महंगे प्राइस में मिलने वाले हैं।