68 साल के बुजुर्ग को लग गई 3.75 करोड़ की चपत! ट्रेडिंग के चक्कर में हो गया बड़ा खेला, महीनों तक चलता रहा स्कैम

Updated on 09-May-2025

हम सब ने बच्चपन में बहुत सुना है कि अजनबियों से कभी भी कुछ नहीं लेना चाहिए और यह बात आज भी हम सब कहीं ना कहीं सही मानते हैं, लेकिन कुछ लोग आज भी इन बातों को नहीं मानते जिसकी वजह से उन्हें भारी नुकसान झेलना पड़ता है। कुछ ऐसा ही हुआ 68 वर्षीय एक बुजुर्ग व्यक्ति के साथ, जिन्होंने ऑनलाइन स्कैम का शिकार होकर अपने ₹3.75 करोड़ गंवा दिए। आइए जानते हैं यह धोखाधड़ी कैसे हुई और आप इससे कैसै बच सकते हैं।

क्या है इस स्कैम की कहानी

जुलाई 2024 में एक अनुभवी ट्रेडर को धोखाधड़ी करने वालों ने संपर्क किया, जिन्होंने उन्हें हाई प्रॉफ़िट वाली ट्रेडिंग टिप्स देने का वादा किया। शुरुआत में यह धोखाधड़ी एक सही अवसर जैसी लग रही थी। धोखाधड़ी करने वालों ने उसे फ्री ट्रेडिंग क्लासेस भी ऑफर कीं और प्रोफेशनल तरीके से उसे विश्वास दिलाया। इसके बाद, अप्रैल 2025 तक, उसने 11 अलग-अलग ट्रांजैक्शन के माध्यम से कुल ₹3.75 करोड़ ट्रांसफर कर दिए।

यह भी पढ़े:- Samsung ने कर दिया धमाका, अब बजट फोन वाले भी बोलेंगे ‘Hi Gemini’, बस एक बटन दबाओ और देखो AI का कमाल

स्कैम करने वालों ने trade.finnix-group.org नाम का एक नकली ट्रेडिंग प्लेटफ़ॉर्म बनाया, जहां बुजुर्ग को बाजार के अपडेट्स देखने और ट्रेड करने का मौका दिया गया। उसे एक व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ा गया, जिसमें 50 से ज्यादा लोग थे। बाद में यह पता चला कि उस ग्रुप के सभी सदस्य नकली थे और वो लगातार मुनाफे की झूठी कहानियाँ शेयर कर रहे थे।

पीड़ित ने पहले कुछ निवेशों पर बड़े लाभ देखे, जिसके बाद उसे और ज्यादा निवेश करने के लिए प्रेरित किया गया। समय के साथ, उसे अपनी कमाई निकालने में कठिनाई होने लगी। धोखाधड़ी करने वालों ने उसे और ज्यादा निवेश करने के लिए दबाव डाला, यह कहते हुए कि जल्द ही वह अरबपति बन जाएगा। जब पीड़ित को यह महसूस हुआ कि न तो उसे मुनाफा मिल रहा था और न ही उसका अमाउंट वापस मिल रहा था, तो उसने मामले की रिपोर्ट पुलिस में की।

ऐसी धोखाधड़ी से कैसे बचें

  • किसी भी ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म पर पैसे लगाने से पहले उसकी सच्चाई और विश्वसनीयता जरूर जांचें। अच्छे और भरोसेमंद स्रोतों से उसकी रेटिंग्स और रिव्यू पढ़ें।
  • अगर कोई आपको बहुत ज्यादा मुनाफे का वादा करे, तो संभलकर सोचें कि कहीं यह धोखाधड़ी तो नहीं हो रही।
  • हमेशा मजबूत और अलग-अलग पासवर्ड का इस्तेमाल करें। साथ ही, अपने अकाउंट्स में Two-Factor Authentication एक्टिवेट करें, ताकि कोई भी अनजान व्यक्ति आपके अकाउंट तक न पहुंच सके।

यह भी पढ़े:- One UI 7 अपडेट बना फोन की बैटरी का दुश्मन? Galaxy S24 यूज़र्स की बढ़ी टेंशन, तेज़ी से खत्म हो रही बैटरी

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi

Connect On :