हम सब ने बच्चपन में बहुत सुना है कि अजनबियों से कभी भी कुछ नहीं लेना चाहिए और यह बात आज भी हम सब कहीं ना कहीं सही मानते हैं, लेकिन कुछ लोग आज भी इन बातों को नहीं मानते जिसकी वजह से उन्हें भारी नुकसान झेलना पड़ता है। कुछ ऐसा ही हुआ 68 वर्षीय एक बुजुर्ग व्यक्ति के साथ, जिन्होंने ऑनलाइन स्कैम का शिकार होकर अपने ₹3.75 करोड़ गंवा दिए। आइए जानते हैं यह धोखाधड़ी कैसे हुई और आप इससे कैसै बच सकते हैं।
जुलाई 2024 में एक अनुभवी ट्रेडर को धोखाधड़ी करने वालों ने संपर्क किया, जिन्होंने उन्हें हाई प्रॉफ़िट वाली ट्रेडिंग टिप्स देने का वादा किया। शुरुआत में यह धोखाधड़ी एक सही अवसर जैसी लग रही थी। धोखाधड़ी करने वालों ने उसे फ्री ट्रेडिंग क्लासेस भी ऑफर कीं और प्रोफेशनल तरीके से उसे विश्वास दिलाया। इसके बाद, अप्रैल 2025 तक, उसने 11 अलग-अलग ट्रांजैक्शन के माध्यम से कुल ₹3.75 करोड़ ट्रांसफर कर दिए।
यह भी पढ़े:- Samsung ने कर दिया धमाका, अब बजट फोन वाले भी बोलेंगे ‘Hi Gemini’, बस एक बटन दबाओ और देखो AI का कमाल
स्कैम करने वालों ने trade.finnix-group.org नाम का एक नकली ट्रेडिंग प्लेटफ़ॉर्म बनाया, जहां बुजुर्ग को बाजार के अपडेट्स देखने और ट्रेड करने का मौका दिया गया। उसे एक व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ा गया, जिसमें 50 से ज्यादा लोग थे। बाद में यह पता चला कि उस ग्रुप के सभी सदस्य नकली थे और वो लगातार मुनाफे की झूठी कहानियाँ शेयर कर रहे थे।
पीड़ित ने पहले कुछ निवेशों पर बड़े लाभ देखे, जिसके बाद उसे और ज्यादा निवेश करने के लिए प्रेरित किया गया। समय के साथ, उसे अपनी कमाई निकालने में कठिनाई होने लगी। धोखाधड़ी करने वालों ने उसे और ज्यादा निवेश करने के लिए दबाव डाला, यह कहते हुए कि जल्द ही वह अरबपति बन जाएगा। जब पीड़ित को यह महसूस हुआ कि न तो उसे मुनाफा मिल रहा था और न ही उसका अमाउंट वापस मिल रहा था, तो उसने मामले की रिपोर्ट पुलिस में की।
यह भी पढ़े:- One UI 7 अपडेट बना फोन की बैटरी का दुश्मन? Galaxy S24 यूज़र्स की बढ़ी टेंशन, तेज़ी से खत्म हो रही बैटरी