Best portable air conditioner AC Price under Rs 5000 on Amazon deal
बढ़ते हुए गर्मियों के मौसम में बिजली के बिलों ने बहुत सारे लोगों की चिंता बढ़ा दी है। खासकर जब AC का इस्तेमाल ज्यादा होता है, तो बिजली की खपत भी तेजी से बढ़ जाती है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ आसान तरीकों से आप अपने एयर कंडीशनर की बिजली खपत को कम कर सकते हैं, बिना आराम और ठंडक को प्रभावित किए? इस आर्टिकल में हम आपके लिए लेकर आए हैं पांच आसान लेकिन असरदार टिप्स, जिनकी मदद से आप गर्मी में भी ठंडक महसूस कर सकते हैं और साथ ही बिजली के बिल को भी कंट्रोल में रख सकते हैं।
तापमान को बहुत ज्यादा कम करने से बचें। ब्यूरो ऑफ एनर्जी एफ़िशिएन्सी की सलाह है कि एफ़िशिएन्ट कूलिंग और ऊर्जा की बचत के लिए 24°C एक आइडियल सेटिंग है। इससे एसी जरूरत के अनुसार तापमान तक पहुँच जाता है और फिर कंप्रेसर को बंद कर देता है, जिससे एसी का कुल खर्च बचाने में मदद मिलती है।
ज्यादातर एसी एक बिल्ट-इन टाइमर के साथ आते हैं। कुछ घंटों बाद उसे ऑटोमैटिक बंद होने के लिए सेट कर दें, खासकर रात के समय, जिससे बिजली का गैर-जरूरी इस्तेमाल नहीं होगा और बिल ही कम आएगा।
यह भी पढ़ें: Hit 3 से लेकर Retro तक, इन नई साउथ फिल्मों ने OTT पर लगा रखी है आग! तीसरी वाली का तो जवाब नहीं
एसी चालू करते समय सभी खिड़की और दरवाज़ें बंद कर दें और सभी झरोखों को बंद कर दें ताकि ठंडी हवा बाहर न जाए। इससे एसी को जल्दी ठंडक करने और कम काम करने में मदद मिलती है।
पंखे को एसी के साथ कम या मीडियम स्पीड पर चलाने से ठंडी हवा को बेहतर तरीके से फैलने में मदद मिलती है, जिससे एसी पर कम लोड पड़ता है और पावर कंजम्पशन भी कम होता है।
धूल और मिट्टी एसी की एफ़िशिएन्सी को कम कर देते हैं। ऑप्टिमल परफॉर्मेंस को बनाए रखने और बिजली के इस्तेमाल को कम करने के लिए समय-समय पर उसकी सर्विसिंग करवाते रहें।
स्मार्ट स्विच का इस्तेमाल करके आप एसी के ऑन और ऑफ फ़ंक्शन को शेड्यूल कर सकते हैं। आप एसी को चालू करके उसे एक घंटे तक चालू रख सकते हैं और फिर बंद कर सकते हैं। फिर आप उसे एक घंटे या उसके बाद दोबारा चालू कर सकते हैं। इससे एसी का कुल खर्च कम होगा। इस पूरे प्रोसेस को ऑटोमेट करने के लिए आप एक स्मार्ट ह्यूमिडिटी सेंसर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।