Google ने युवा वर्ग को टारगेट करते हुए नई स्टेडिया क्लाउड सर्विस की ओर रुख किया है और जल्द कम्पनी इस नई service को पेश करने वाली है। गूगल नई स्टेडिया क्लाउड सर्विस को लॉन्च करने के बाद अब गेमिंग कम्पनी भी बन जाएगी और इस सर्विस के ज़रिए यूज़र्स को वेब ब्राउज़र और स्मार्टफोन पर कंसोल-क्वालितीय वाले विडियो गेम खेल पाएंगे।
गूगल ने खुलासा किया है कि लॉन्च के पहले दिन ही यूज़र्स 22 गेम्स प्ले कर पाएंगे हालांकि, पिछले हफ्ते कम्पनी ने इससे आधे नंबर की ही जानकारी दी थी।
कम्पनी ने इस नई लिस्ट में इन नामों को शामिल किया है:
पहले Tom Clancyके Ghost Recon Breakpoint को 2020 में पेश किया जाना था लेकिन अब 2019 के आख़िर तक इसे पेश कर दिया जाएगा। इसके अलावा, Doom: Eternal, Watch Dogs: Legion, Gods & Monsters, और Cyberpunk 2077 को 2020 के Stadia रिलीज़ में पेश लाने की पुष्टि हो गई है।
Google ने यह भी कहा कि लॉन्च के समय सामुराई शोडाउन स्टैडिया प्रो ग्राहकों के लिए नि: शुल्क उपलब्ध होगा। इससे पहले, Destiny 2 ही सब्सक्रिप्शन के बाद खेलने के लिए निशुल्क उपलब्ध था। आमतौर पर, Stadia पर आपको गेम खरीदना होता है और प्रतिमाह $10 देकर Stadia Pro tier से आप उन्हें HDR सपोर्ट के साथ उच्चतर 4K रिज़ॉल्यूशन पर खेलने की अनुमति पा सकते हैं।